अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राखी बांधने का श्रेष्ठ समय

अमरावती/दि.16-श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि सोमवार दिनाक 19 अगस्त 2024 को (रात 03 बजकर 04 मिनट ) से भद्रा की शुरुआत हो रही है, जो अगले दिन 19 अगस्त को (दोपहर01 बजकर 34 मिनट) तक रहेगी. यह भद्रा का वास पाताल लोक में होगा. मुहूर्त- चिन्तामणि, रत्नमाला, निर्णयामृत निर्णयसिन्दू, धर्मसिन्दू एवं ज्योतिष शास्त्र के अन्य प्राचीन ग्रन्थों के आधार परभद्रा काल में रक्षा सूत्र बांधना शुभ नहीं माना जाता है भद्रा चाहे वह पाताल लोक हो या स्वर्ग तथा मृत्यु लोक ऐसे में 19 अगस्त 2024 को दोपहर में 01 बजकर 34 मिनट भद्रा रहेगी यह समय को छोडकर राखी भद्रा के बाद रक्षा सूत्र बांधा उत्तम होगा.
19 अगस्त सोमवार को चौघड़िया अनुसार राखी बांधने का उत्तम मुहूर्त-
* दोपहर 01:58 से 03:33 मि. तक चंचल बेला
* दोपहर 03:33 से 05:09 मि. तक लाभ बेला
* शाम 05:09 से 06: 44 मि. तक अमृत बेला
* रात्रि 06:44 से 08:09 मि. तक चंचल बेला
इस समय में रक्षा सूत्र बांधने से भाइयों को दीर्घायु के आशीर्वाद के साथ ऐश्वर्य और सौभाग्य का वरदान भी मिलेगा. ज्योतिष गणना के अनुसार, इस दिन कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ रवियोग और शोभन योग का निर्माण हो रहा है तथा इस दिन सावन महीने का आखिरी सोमवार भी है. यह अद्भुत संयोग इसे और भी शुभकारी बना रहे हैं.
* सूणमांडण -दि.18 अगस्त 2024 रविवार चंचल लाभ + अमृत अभिजीत बेला सुबह 07:30 मि.से 12:48 मि तक शुभ दोपहर 01:58 से शाम 03:34 तक श्रेष्ठ हैं.
* सूणजिमानादि -19 अगस्त 2024 सोमवार दोपहर 01:34 मिनट के बाद सूणजिमा लेना उत्तम होगा.
* राखी बांधने का उत्तम समय रात्रि 05 से 08 बजे तक.

Related Articles

Back to top button