अमरावती

मुख्यमंत्री सहायता निधि में की गई किसानों के साथ दगाबाजी

पूर्व कृषिमंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने लगाया आरोप

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – राज्य में अतिवृष्टि के चलते किसानों को नुकसान हुआ था. जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को १० हजार करोड रुपए नुकसान भरपाई की घोषणा की गई थी. जिसमें फसलों व क्षतिग्रस्त मकानों के लिए ५.५०० करोड की घोषणा की गई थी, तथा ९७७६ करोड रुपए सडक व पुल के लिए व २.६३५ करोड रुपए नगर विकास के लिए, ३०० करोड महावितरण के लिए, २३९ करोड रुपए जलसंपदा के लिए, १०२ करोड रुपए ग्रामीण सडक व जलापूर्ति के लिए, १.००० करोड रुपए प्रदान किए गए है. सरकार द्वारा घोषित की गई राशि अपर्याप्त है. जिसमें सरकार पर दगाबाजी करने का आरोप पूर्व कृषिमंत्री डॉ. अनिल बोंडे (Former Agriculture Minister Dr Anil Bonde) ने लगाया.
पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने बताया कि पिछले साल कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केवल किसानों को १० हजार करोड दिए थे. उस समय खेती का दौरा करने वाले उद्धव ठाकरे ने असिंचित के लिए २५ हजार रुपए,बागवानी के लिए ५० हजार रुपए, फलबागों के लिए १ लाख रुपए देने की मांग की थी. पूर्व मुख्यमंत्री व राकां नेता शरद पवार ने भी काटोल में इसी मांग के लिए आवाज बुलंद की थी. लेकिन आज मुख्यमंत्री ने प्रति हेक्टर १० हजार रुपए यानि ४ हजार रुपए प्रति हेक्टअर की घोषणा की जो कि अपर्याप्त है. ऐसा आरोप भाजपा प्रदेश किसान आघाडी प्रमुख डॉ. अनिल बोंडे ने लगाया.

Related Articles

Back to top button