खेल स्पर्धा के माध्यम से बेहतर खिलाडियों का निर्माण हो
मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख का आह्वान
मोर्शी/दि.2-यहां के शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में तहसील शालेय क्रीडा स्पर्धा का शुभांरभ व मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस का उत्साह से आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में तहसील क्रीडा अधिकारी संजय पांडे, उपमुख्याध्यापक जावरकर, पर्यवेक्षक मिलींद ढाकुलकर, उद्धव गीद, विजय तारापुरे, अजय हिवसे, हिंगणकर, अनिल जावल उपस्थित थे.
कार्यक्रम दौरान संजय पांडे ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद व कुश्ती खिलाडी खाशाबा जाधव की जीवनी पर प्रकाश डाला. तथा अध्यक्षीय भाषण में देशमुख ने शालेय क्रीडा स्पर्धा के माध्यम से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय दर्जे के खिलाडी निर्माण होकर अंतराष्ट्रीय ऑलिंपिक स्पर्धा में देश के लिए प्रतिनिधित्व करना चाहिए, ऐसी अपेक्षा व्यक्त की. कार्यक्रम का संचालन अतुल वैद्य ने कि