नांदगांव खंडेश्वर/दि.4 – क्रीडा मनुष्य जीवन का अविभाजित हिस्सा है. खेल के मैदान से शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही जीवन में कई अच्छे मौके भी प्राप्त होते रहते हैं. उन मौकों को सुनहरे बनाकर अपने जीवन को अच्छा मोड देने का प्रयास युवा करें. जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है. ऐसा आवाहन वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा ने किया. वह स्थानीय ताज इंडिया स्पोर्टिंग क्लब द्बारा शहीद पंजाबराव उइके के स्मृति प्रित्यर्थ आयोजित नांदगांव खंडेश्वर प्रीमियर लीग का उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. इस अवसर पर मंच पर जफर पटेल, मोहब्बत मुसब्बीर, हाफिज सईद, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद हारुण, अशफाक नासिर, केशव केने, फैजान आदि मान्यवर उपस्थित थे. नांदगांव खंडेश्वर जैसे शहर में इस प्रकार का भव्य आयोजन होना गौरव की बात है.
इस माध्यम से यहां के खिलाडियों व युवाओं के एक अच्छा मौका मिला है. इसमें कई गुणवानों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलता है. खेल के मैदान पर जाति, धर्म, पंत आदि भेदभाव के बगैर समूह भावना से एकात्मता का माहौल निर्माण होता है. जिसकी आज के दौर में जरुरत है. इसके साथ ही क्रीडा के क्षेत्र में बडी राशि के पैकेज आज के दौर में खिलाडियों को प्राप्त होते हैं, इसलिए क्रीडा के क्षेत्र में प्रगति करने युवाओं को मेहनत करना जरुरी है.