* सभी घायलों को ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया
तिवसा- दि.19 एसटी बस ओैर आईशर ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में 11 यात्री घायल हो गए. जिसमें से चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह सडक दुर्घटना तिवसा बस स्टैंड के पास घटी. सभी घायलों को ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार एसटी बस नागपुर से अकोट की ओर जा रही थी. इसी बीच विपरित दिशा से आईशर ट्रक तेजी से आया और एसटी बस व ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई. इस सडक दुर्घटना में बस में सवार सारिका उमक (35), कांचन इंगले (28), श्रीधांशू भुयार(13), पूनम हरणे (27), प्रगती हरणे (24, सभी मोझरी), शिवशंकर गावंडे (64, मोगर्दा, तहसील दर्यापुर), अभो दास (42), सिटू मुनित (29), अंकुश अमृत खडसे (28, तीनों बिहार), वर्षा माणिक वानखडे (35, नेरपिंगलाई), सीमा विलास गणेश (30), साजन कुमार (15, बिहार), प्राची आडोले (17, करंजा लाड), अंजनाबाई खंडारे (68, मोझरी), अकुंश खडसे (मोझरी), पूनम खडसे (26, तिवसा), ईवांशू खडसे (9, तिवसा) यह सभी 17 लोग इस सडक दुर्घटना में घायल हुए है. सभी को तिवसा के ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना होते ही कांग्रेस के पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखडे अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की सहायता की. इस सडक दुर्घटना के चलते राष्ट्रीय महामार्ग का यातायात काफी देर के लिए ठप्प हो गया था. दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक ओर हटाकर पुलिस ने यातायात सूचारु किया.