* 15 मिनट में 150 ग्रुप में वीडियो वायरल
अमरावती/दि.24- सोशल मीडिया और यूट्यूब सहित ऐसे माध्यमों पर वायरल तथा चर्चित होने की होड युवा वर्ग में मची है. बडे शहरों से आरंभ हुआ यह चस्का गांव-कस्बों तक पहुंच गया. रविवार को गांधी चौक व जवाहर गेट मार्ग के नागरिकों तथा दुकानदारों ने भी ऐसे ही स्टंट का प्रत्यक्ष अनुभव किया. जब एक युवती ने जिम्नास्टिक की अपनी महारथ अचानक बीच सडक में यातायात रोककर बताई. उसके साथी युवक ने उसका वीडियो बनाया तथा मौज नाम से वायरल कर दिया. सोमवार दोपहर तक अमरावती के हजारों लोगों के मोबाइल में यह स्टंट का वीडियो आ चुका था और चर्चित भी हुआ था. बताया गया कि, परकोटे का बैकग्राउंड देने के लिए गांधी-जवाहर गेट सडक का चयन किया गया. रविवार को इस मार्ग पर यातायात भी कम रहता है. बहरहाल युवती-युवक पर बगैर परमिशन बीच सडक स्टंट करने और उसे शूट करने के आरोप में कार्रवाई होने की आंशका कुछ लोगों ने व्यक्त की है. किंतु अमरावती मंडल को कुछ प्रत्यक्षर्शियों ने बताया कि, वह युवक और युवती बाहरी हैं. अमरावती के अनेक सोशल मीडिया हीरो तथा चाहकों के पहले भी वीडियो वायरल हुए हैं. आज का वीडियो भी कुछ ही मिनटों में 150-200 ग्रुप में पहुंच गया था. तथापि गांधी चौक-गौरक्षण रोड की उस इमारत के ढहने के वीडियो का सर्वाधिक वायरल का रिकॉर्ड कायम बताया जा रहा. पिछले वर्ष वह घटना हुई थी.