* नागरिकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किया अन्नत्याग आंदोलन शुरू
अमरावती/ दि.28-चांदुरबाजार तहसील के देउरवाडा ग्राम के सर्वे नंबर 271 की ई-क्लास की जमीन पर वर्षो से रहनेवाले नागरिको ने अपनी जगह नियमाकुल कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपे ज्ञापन मेें की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि मौजा देउरवाडा के सर्वे नंबर 271 वार्ड नंबर 4 की ई- कलास की जमीन पर वर्षो से कच्चे मकान का निर्माण कर कैलाश सुखदेव अवसरमोल, संगीता श्रीकृष्ण नाईक सहित अन्य लोग रहते है. लेकिन अभी तक यह जगह नियमानुकूल नहीं की गई है. इस कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वह वंचित है. इस अन्याय को दूर कर न्याय मिलने के लिए वर्ष 2019 में तहसील कार्यालय के सामने अनशन भी शुरू किया गया था. तब चांदुर बाजार पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी व तहसीलदार ने तत्काल कार्रवाई कर घरकुल का लाभ देने का आश्वासन दिया था. लेकिन पश्चात कोरोना काल के कारण कुछ नहीं हो पाया. तब से अभी तक इस मांग की तरफ कोई कदम उठाया नहीं गया है. इस कारण आज से यह अन्नत्याग आंदोलन शुरू किया गया है. अनशन पर कैलाश अवसरमोल और संगीता नाईक बैठे है.