वैश्विक पर्यावरण दिन निमित्त बेविनार का आयोजन
पर्यावरण शा. वि., श्री शिवाजी वि. महा.व भूगोल वि. व शिवाजी कला व वा. महा. का संयुक्त उपक्रम
अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – वैश्विक पर्यावरण दिन-२०२१ के अवसर पर पर्यावरण शास्त्र विभाग श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय व भूगोल विभाग, श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में वेबिनार का आयोजन करके वैश्विक पर्यावरण दिन उत्साह से मनाया.
बेविनार का प्रास्ताविक भूगोल विभाग प्रमुख डॉ. वंदना देशमुख ने किया. वक्ताओं का परिचय पर्यावरणशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. संगीता पी.इंगोले ने किया. इस बेविनार के लिए प्रो.राम मेघे इंजि व मॅनेजमेंट कॉलेज, बडनरा के सिव्हिल इंजि. विभाग प्रमुख प्रा.प्रविण खांडवे व पर्यावरण अद्वैत केवले यह वक्ता के रूप में उपस्थित थे.
प्रवीण खंाडवे ने ग्रीन बिल्डींग व अ न्यु कॉन्सेप्ट इस विषय पर मार्गदर्शन किया. व्याख्यान में उन्होंने खिडकिया, व्हेंटीलेशन, रेनवॉटर, हार्वेस्टिंग, पानी का पूरा उपयोग, सोलर पावर इक्वीपमेंट, घर के कचरे के बायोकम्पोस्ट में रूपांतर आदि क उपयोग करके पर्यावरणपूरक ऐसे सस्टेनेबल ग्रीन बिल्डिंग कैसे रूपांतर कर सकते है. इस संबंध में विवरण सहित जानकारी दी.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वि.गो. ठाकरे व श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. स्मिता देशमुख का विशेष मार्गदर्शन रहा.
इस बेविनार कार्यक्रम में १५० विद्याथी, ऑनलाईन पध्दति से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. किर्तीध्वज गवई ने किया. कार्यक्रम के एडमिन के रूप में प्रा. प्रवीण खांडवे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रा. श्री विक्रांत बुटे का सहयोग रहा.