खबरदार : आम रास्ते पर वाहन खडा किया तो कार्रवाई
यातायात पुलिस ने सडक किनारे खडे वाहनों से वसूला अधिक जुर्माना
अमरावती/ दि.8 – शहर यातायात पुलिस ने पिछले 10 महिनों में 96 हजार 265 वाहन चालकों से करीब 1 करोड 51 लाख 38 हजार 250 रुपए का जुर्माना वसूल किया है. इसमें सबसे ज्यादा जुर्माना आम रास्ते के किनारे वाहन खडे करने वालों से वसूला गया. ऐसे 11 हजार 345 वाहनधारकों के खिलाफ ई-चालान बनाया गया. इसलिए आम राह पर वाहन खडे करने वाले खबरदार हो जाए, क्योंकि यातायात पुलिस ऐसे वाहन उठाकर ले जाएंगे.
शहर आयुक्तालय क्षेत्र में यातायात के उचित नियम का पालन करने के लिए पूर्व तथा पश्चिम ऐसे दो यातायात शाखा, करीब 125 कर्मचारी, पुलिस उपनिरीक्षक, 2 वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कार्यरत है. संजयकुमार आठवले व संजयकुमार अढाउ इस जोडी के नेतृत्व में यातायात नियम तोडने वाले के खिलाफ ई-चालान व्दारा जुर्माना ठोका गया है. इस वर्ष के पहले 10 माह में सबसे ज्यादा सडक किनारे वाहन खडे करने वालों से जुर्माना वसूला गया. आम रोड पर वाहन खडे करने वाले 11 हजार 345 लोगों से जुर्माना वसूल किया गया. नो पार्किंग की जगह पर वाहन खडे करने वाले करीब 20 लोगों पर कार्रवाई की गई.
कॉम्प्लेक्स के वाहन पार्किंग स्थल नदारत
शहर के कई कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की जगह पर निर्माण कार्य कर पार्किंग स्थल ही बंद कर दिये. राजकमल स्थित एक बडे कॉम्प्लेक्स के साथ प्रभात चौक के बडे कॉम्प्लेक्स में भी पार्किंग स्थल को पेड पार्किंग के रुप में शुरु किया है. राजकमल चौक के एक प्रसिध्द सराफा व्यवसायी ने कॉम्प्लेक्स के पार्किंग स्थल का शटर बंद कर सामने की जगह हमारी ही, ऐसा मानते हुए कब्जा कर लिया. वहां खडी मोटरसाइकिल व अन्य वाहन पुलिस को दिखते नहीं. 90 प्रतिशत कॉम्प्लेक्स के वाहन स्थल गायब हो चुक है, परंतु यातायात पुलिस इस ओर कभी ध्यान नहीं देती. बडे लोगों पर मेहरबानी और छोटों पर कार्रवाई ऐसी स्थिति शहर की दिखाई दे रही हेै.