अमरावती/प्रतिनिधि दि २४ .– इस समय अमरावती शहर सहित जिले में हर ओर कोविड संक्रमण की महामारी पांव पसार रही है और इन दिनों अमरावती मनपा क्षेत्र की तुलना में जिले के ग्रामीण इलाकों में कहीं अधिक तेजी से कोरोना फैल रहा है और लगभग सभी तहसीले कोविड संक्रमण की चपेट में है. साथ ही रोजाना सभी तहसील क्षेत्रों से बडे पैमाने पर कोविड संक्रमित मरीजोें से मिलने का सिलसिला जारी है.
गत रोज अमरावती जिले में कोरोना के 652 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें से 230 संक्रमित मरीज अमरावती शहर के विभिन्न हिस्सों से पाये गये थे. वहीं 387 संक्रमित मरीज जिलें की सभी 14 तहसीलों के ग्रामीण इलाकों से पाये गये. इसके अलावा 35 मरीज ऐसे भी रहे, जो मूलत: अन्य जिलों से वास्ता रखते है और उन्होंने अमरावती आकर अपनी कोविड टेस्ट करायी, जिसकी रिपोर्ट यहां पर पॉजीटीव आयी है. ऐसे में इस समय जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वायरस की संक्रामक महामारी तेज रफ्तार के साथ बढ रही है और चूंकि कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त नहीं है. ऐसे में अधिकांश मरीजों को इलाज के लिए अमरावती के सुपर कोविड अस्पताल में ही भरती कराना पड रहा है. साथ ही कम गंभीर स्थिति रहनेवाले मरीजों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कोविड सेंटरों में रखा जा रहा है. ऐसे में लॉकडाउन व संचारबंदी संबंधी नियमों का ग्रामीण इलाकों में बेहद कडाई के साथ पालन किया जाना जरूरी है.