* सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में सैंपलों की जांच
अमरावती/दि.11- एक ओर जहां कॉलरा-डायरिया का प्रकोप बढ रहा है, दूसरी ओर भयावह डेंग्यू भी तेजी से पांव पसारने लगा है. विगत कुछ दिनों में मनपा क्षेत्र अंतर्गत कुल 5 डेंग्यू संदिग्ध मरीज पाये गये. जिनमें से 2 मरीजों की रिपोर्ट डेंग्यू पॉझिटिव आयी है, ऐसी जानकारी मनपा के शहरी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने आज दी. उन्होंने बताया कि, शहर के निजी अस्पतालों में दाखिल डेंग्यू संदिग्ध मरीजों की जानकारी मनपा स्वास्थ्य विभाग से सांझा करने के आदेश सभी निजी अस्पतालों को जारी किये गये है. उसी प्रकार शहर में डेंग्यू को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न प्रयास शुरु है.
पहले डेंग्यू के मरीजों के रक्तजल नमूने जांच के लिए अकोला भेजे जाते थे. लेकिन अब शहर मेें सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में ही डेंग्यू के सैंपल जांचे जा रहे है. सर्वप्रथम डेंग्यू मरीज की एनएस-1 टेस्ट की जाती है. यदि यह टेस्ट पॉझिटिव आती है, तो फिर उस मरीज की एलायझा टेस्ट की जाती है. वर्तमान में जो 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉझिटिव आयी है, वह कन्फर्म एलायझा टेस्ट की रिपोर्ट है. पहले शहर से बाहर डेंग्यू के नमूने जांच के लिए भेजे जाते थे, उनकी रिपोर्ट प्राप्त होने में कई दिन लगते थे, लेकिन अब शहर के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में ही डेंग्यू के सैंपल जांचे जा रहे है, जिससे 2 से 3 दिनों में ही रिपोर्ट प्राप्त हो जाती है. जिला हिवताप अधिकारी के माध्यम से डेंग्यू के नमूनों की जांच होती है, ऐसा डॉ. विशाल काले ने बताया.