अमरावती

सावधान : शहर में चल रहे 100 रुपए के नकली नोट

दिखने में एकदम असली, मगर तार परछाई की तरह

रेलवे स्टेशन के पास पानठेले पर कोई थमा गया नकली नोट
अमरावती/ दि. 17- सावधान रहे, अमरावती शहर में 100 रुपए के नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. कल ही रेलवे स्टेशन के पास संतोष शेरेकर नाम व्यक्ति के पानठेले पर कोई नकली 100 रुपए का नोट थमाकर चला गया. वह नोट देखने में हुबहू असली जैसा है, परंतु नोट पर तार की जगह उसी तरह की परछाई बनी हुई है. उसे आसानी से नहीं पहचाना जा सकता.
बता दे कि, इससे पहले चांदूर बाजार, मोर्शी में भी 500 के नकली नोट बरामद हुए है. नागपुर में भी इसी तरह की एक घटना सामने आयी थी. नकली नोट चलाने वाले गिरोह में महिलाओं का भी समावेश है. नागपुर की घटना में 21 मिष्ठान की दुकान से मिठाई और फरसान खरीदकर 500 का नोट दिया. संचालक ने बदले में रुपए काटकर चिल्लर रुपए दिये गए. बाद में संचालक के समझ में आया कि, कोई नकली नोट पकडा गया. सीसीटीवी कैमेरा चेक करने पर सच्चाई सामने आयी. दूसरे दिन फिर वहीं व्यक्ति 500 का नोट लेकर आया. तब उसे नकली नोट के साथ पकड लिया था. अमरावती के पानठेले पर किस व्यक्ति ने 100 रुपए का नकली नोट थमाया है, यह बात पानठेला चालक संतोष शेरेकर को याद नहीं. भीड के समय किसी ने चालाकी से नोट पकडा दिया है. इससे यह स्पष्ट होर हा है कि, अमरावती शहर में भी नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रीय है. किसी भी तरह का लेन-देन करते समय नोट भली-भांती जांच ले. इस बारे में संतोष शेरेकर ने बताया कि, वह यह नकली नोट लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत देने सिटी कोतवाली जाएगा. शेरेकर ने यह भी मांग की है कि, पुलिस विभाग इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नकली नोट चलाने वालों को तत्काल गिरफ्तार करे ताकि शहरवासी व शहर को बचाया जा सके.

Related Articles

Back to top button