सावधान : बिचौलिएं, एजेंट के झांसे में ना आये- मनपा
पीएम आवास का फ्लैट देने के नाम पर ठगी
* आरोपी युवती के खिलाफ पुलिस में शिकायत
अमरावती/दि.25– प्रधानमंत्री आवास योजना का फ्लैट दिलाने के नाम पर एक लाभार्थी से 25 हजार रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया. मनपा के प्रधानमंत्री आवास योजना उपअभियंता सुधिर चौधरी द्बारा संबंधित युवती के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी जा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाभार्थियों से पैसे वसूलने वाले सक्रिय रहने से किसी भी बिचौलिएं, एजेंट के झांसे में नहीं आने, योजना की जानकारी के लिए सीधे मनपा स्थित कार्यालय में संपर्क करने की अपील भी मनपा प्रशासन द्बारा की जा रही है.
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक युवती ने सरस्वती नगर निवासी रविंद्र खोडे नामक लाभार्थी से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवसारी में बन रहे अपार्टमेंट में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 25 हजार रुपए लिये और अब किसी भी प्रकार का रिस्पॉन्स नहीं दे रही है. जिस पर लाभार्थी ने मनपा में पहुंचकर संबंधित युवती की जानकारी ली और योजना के लिए पैसे देने की बात बतायी. जिसके बाद इस ठगी के मामले का खुलासा हुआ. संबंधित युवती द्बारा कई लाभार्थियों से इसी तरह पैसे लिये जाने की जानकारी है. जिससे संबंधित युवती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जा रही है.