अमरावती

ऑनलाईन लोन में होनेवाली धोखाधडी से रहे सावधान

ग्रामीण अपराध शाखा का आवाहन

अमरावती/दि.9- यूं तो ऑनलाईन ठगबाजों की कमी नहीं है जिन्होंने समूचे जिलों में अपना जाल बिछा रखा है. रोजाना लोगों पर नये-नये हथकंडे अपनाते हुए उन्हें शिकार बनाया जाता है. किंतु विगत कुछ दिनों से लगातार मोबाईल पर तुरंत ऑनलाईन मिनी लोन मिलने का झांसा देते हुए लोेगों को मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है. इतना ही नहीं तो परिवार में बदनामी करने के साथ-साथ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने के मामले में सावधानी बरतने की अपील ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस द्वारा की गई है.
बता दें कि, कई बार शार्टटर्म लोन लेने के लिए मोबाईल पर मैसेज प्राप्त होता है. जिसमें लोन की एप्लीकेशन भेजी जाती है, तो कई एप्लीकेशन गूगल में उपलब्ध होती है. जहां ग्राहकों को 1 हजार से 20 हजार रूपए तक के कम ब्याज पर ऑनलाईन लोन देने का झांसा दिया जाता है. ऐसे मामलों का शिकार होते हुए लोग अप्लीकेशन डाउनलोड करते है. जिसके तहत संबंधित व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी ली जाती है. एक बार लोन लेने के पश्चात अगर संबंधित व्यक्ति समय पर अपनी किश्त भरता है, तो उसे अलग-अलग बार चार्जेस ब्याज बढाकर भरने के लिए दबाव लाया जाता है और लोन की किश्त नहीं भरी तो विविध तरह की धमकियां दी जाती है. कॉन्टैक्ट लिस्ट के लोगों को संपर्क कर बदनामी की जाती है और वाटसएप पर फोटो वायरल करते हुए अश्लील फोटो प्रसारित कर पैसे ऐंठे जाते है. जिसके शिकार लोग बडे पैमाने पर हो रहे है. आरबीआई द्वारा प्रसारित किये गये निर्देश अनुसार आरबीआई द्वारा पंजीकृत किये गये व राज्य सरकार के नियंत्रित किये जानेवाले वित्तीय संस्था के पास से ही कर्ज लिया जाये. अगर ऐसी किसी भी तरह की धोखाधडी के मामले उजागर होते है तो तुरंत संबंधित पुलिस तथा साईबर सेल पुलिस थाने को सुचित करने का आवाहन अमरावती ग्रामीण पुलिस द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button