* स्वास्थ्य महकमा सतर्क
* लोगों से पानी जमा न होने देने की अपील
अमरावती/ दि. 8 – जिले में वायरल बीमारियों का प्रमाण बढ रहा है. ऐसे में मच्छर से होनेवाले रोग का भी प्रमाण बढता नजर आ रहा. जून से अगस्त दौरान डेंगू के 33 और मलेरिया के 17 मरीज मिले. स्वास्थ्य महकमा होशियार हो गया है. महकमे ने लोगों से घर के पास पोखर न होने देने तथा पानी के जमाव से बचने की अपील की है. मच्छर पैदा न हो, इस बात की खबरदारी रखने बारंबार कहा जा रहा है.
* खून, प्लेटलेट की बढी मांग
इर्विन की ब्लड बैंक से बताया गया कि डेंगू के कारण प्लेटलेट और खून की मांग बढ जाती है. अगस्त माह में 32 लोगों को रक्तपेढी से प्लेटलेट उपलब्ध कराए जाने की जानकारी डॉ. आशीष वाघमारे ने दी.
* अगस्त में 22 डेंगू मरीज
जिले में अगस्त में मलेरिया और डेंगू के मरीज बढते नजर आए. एक माह में 22 डेंगू पॉजिटीव और 8 मलेरिया पॉजिटीव पाए गये.
* क्या सावधानी बरतें
डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को घरों के आसपास पानी का जमाव रोकना चाहिए. इन्ही पोखर (डबको) में डेंगू के मच्छर पनपते है. घर के बाहर कूलर खाली कर देना चाहिए. वहां भी पानी इकट्ठा न हो, इसकी सावधानी रखनी चाहिए.
* तीन माह का लेखाजोखा
गत तीन माह में कुल 157 लोगों में डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर उनकी जांच की गई. 31 मरीज डेंगू पॉजिटीव पाए गये. जबकि जून में 4, जुलाई में 5 और अगस्त में 8 लोगों की मलेरियां रिपोर्ट पॉजिटीव आयी.