श्रीकृष्ण की बाल लिलाओं व माखन चोरी के प्रसंग को सुनकर भाव विभोर हुए भद्धालु
जगन्नाथपुरी में चल रही है अंबा पुण्य नगरी भागवत कथा
अमरावती /दि.12- श्री अंबा पुण्य नगरी भागवत कथा आयोजन समिति अमरावती के तत्वधान में धाम पुरी में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस की कथा में चित्रकूट से पधारे श्री तुलसीपीठ के युवराज आचार्य रामचंद्रदासजी के मुखारविंद से गत रोज सभी भाविक श्रद्धालुओं नेे श्री कृष्ण भगवान की बाललीला एवं माखन चोरी की कथा का आनंद लिया. बाल लिलाओं की कथा पर उपस्थित भक्तगण आनंद से सराबोर रहे.
परम् पुज्य गुरुजी के व्यासपीठ पर आसीन होने के उपरान्त अमरावती से पधारे भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुषार भारतीय, अमरावती महानगर पालिका के पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व महापौर संजय नरवणे, भाजप के शहर चिटणीस प्रशांत शेगोकार, पूर्व नगर सेवक बलदेव बजाज व राजेश साहू पड्डा तथा भाजपा पदाधिकारीराजेश पाठक, कौशिक अग्रवाल, प्रमोद राउत ने गुरुजी का शाल व श्रीफल प्रदान करते हुए भावभीना सत्कार किया तथा गुरुजी ने सभी को आशीर्वाद स्वरुप कृष्णनामी दुपट्टे भेंट किए.
इस कथा में अजय बसेरिया, डॉ. अटल तिवारी, सुरेश गुप्ता, महेश मोहनलाल, अजय नगारिया, सतीश बसेरिया, दीपक गुप्ता, आशीष भेेंडे, सचिन रासने, सुघेश जतारिया, आकाश गुप्ता, अनिल साहू, संजय अंबादास, सुमिता बसेरिया, श्यामा अहेरवार, कविता साहू, आरती साहू, राखी साहू, सरस्वती कुबरे, किन्नर गुड्डीबाई, किन्नर आंचल व किन्नर हिंजल सहित अनेकों भाविक श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत पुरान कथा का श्रवण किया. कथा प्रांगण में अधिकमास के निमित्त पंडित अनूज पाण्डेय व पंडित धनंजय पाण्डेय द्बारा भाविक भक्तों को अधिकमास की पोथी व अन्नदान की सेवा करवा रहे है. कथा में मंच संचालन का जिम्मा भागीरथ अहीरवार द्बारा संभाला गया.