* किशोर गायक हार्दिक व्यास ने किया भक्ति से सराबोर
* प्रा. राठी और गोपाल डागा साउरवाले प्रसादी के यजमान
अमरावती/दि.18– भगवान श्री रामदेवबाबा के भादवा मेला उत्सव का रविवार को मंगलमय एवं उत्साहपूर्ण प्रारंभ हुआ. श्री रामदेवजी महाराज संस्थान व्दारा राजपेठ मंदिर में बीज उपलक्ष्य जम्मा जागरण का सुंदर आयोजन यजमान प्रा. सीताराम जुगलकिशोर राठी के सहयोग से किया गया. राजनंदगांव से पधारे किशोर जस गायक हार्दिक व्यास और उनके वाद्य कलाकारों ने बाबा के जन्म और ब्यावले तक चमत्कारिक पर्चो का सुंदर बखान किया. व्यास की बाल सुलभ वाणी उपस्थित बाबा भक्तों को मोहित कर गई. सभी प्रिय भजनों भादुडे री दूज ने चमक्यो जी सितारो…, मरुधर में ज्योत जगाय गयो…, खम्मा खम्मा रुणीचेरा धनिया… रुणझुण बाजे घुंघरा… ने उपस्थितों को थिरकने, झूमने पर प्रेरित किया. बाबा की सांची ज्योत जगाई गई. जिसका सदैव की तरह जिम्मा मनोहर भूतडा तथा श्यामसुंदर अटल ने लिया था. प्रसादी के यजमान गोपाल डागा साउरवाले थे. सैकडों लोगों ने देर तक जम्मा जागरण का आनंद लिया.
सर्वश्री किशोर गट्टाणी, गोविंद राठी, सीए राजेश हेडा, मनमोहन जाजू, वीरेंद्र शर्माा, संतोष राठी, जयंत जाजू, प्र्रेम जाखोटिया, संजय अग्रवाल, संदीप राठी, संदीप भट्टड, विनोद जाजू, सुरेश करवा, प्रदीप मुंधडा, नंदलाल सारडा, श्यामसुंदर खंडेलवाल, मदन भूतडा, जुगल राकेचा, दीपक गाडवे, गोपाल राठी टीटीआर, सुषमा भूतडा, संगीता टवानी, रामदेव बाबा भक्तगण मंडल, महिला भक्तगण मंडल, जय बाबा री मित्र परिवार, महिला परिवार, माहेश्वरी महिला मंडल सहित भक्तगण बडी संख्या में उपस्थित रहे.