* उमड़े श्रद्धालु, रीतू शर्मा का मंगल पाठ
अमरावती/दि.15 राणी सती दादी का भादवा उत्सव मनाया जा रहा है. श्रद्धालुओं में उत्साह और हर्ष है. सतीधाम मंदिर में आज तड़के केशर अभिषेक किया गया. भव्य दिव्य श्रृंगार को देखने स्त्री-पुरुष श्रद्धालु उमड़ पड़े थे. जिससे मंदिर में तिल रखने की भी जगह नहीं बची थी. मध्यान्ह भव्य आरती और छप्पनभोग प्रसादी अर्पित की गई. आरती में श्रद्धापूर्वक उमड़े भाविकों में हस्तीमल टेलर, अक्षय व्यास, आशीष लड्ढा, प्रमोद भारतीया, सुनीता भारतीया, अनुज भारतीया, योगिता भारतीया, आनंद सिंघानिया, राजेश चांडक रिद्धपुर, वेदिका जोशी, निधि जोशी, मोहन डोरे ठाकुर, छेदीलाल मस्करा, प्रवीण गोयनका, रमेश जोशी, अंकुर भारुका, अशोक नांगलिया, प्रवीण अग्रवाल, रामनारायण अग्रवाल, सागर केडिया, गणेश झुनझुनवाला, सागर झुनझुनवाला, अंकुश चौधरी, राजू चूड़ीवाला, राजेश अग्रवाल, सचिन मित्तल,गिरीश जालान,अमित अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल, कमलेश खेतान, योगेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, दिनेश लाहोटी, आशुतोष लाहोटी, गीता लाहोटी, पराग मुरारका वर्धा, आरती मुरारका, श्याम अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, विजय अग्रवाल मामा, प्रवीण अग्रवाल नांदगांव, जीतेंद्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, सीयाराम अग्रवाल, माणिकचंद जालान, सुभाष जगन्नाथ झुनझुनवाला, श्रीराम गोवर्धन नांगलिया, राम गोपाल नांगलिया, राधेश्याम अग्रवाल, सतीश राजपुरिया, सुनील मामराज केडिया, गोपाल भूतड़ा, जीतेंद्र टेलर आदि अनेक भाविकों का समावेश है. सतीधाम की इस अवसर पर की गई सजावट की सभी ने सराहना की. रंगबिरंगी रोशनाई से वातावरण औ़र सुंदर हो गया. मंगलपाठ में भी काफी महिला भाविकों ने आस्थापूर्वक भाग लिया.