भगतसिंह मंडल की कल विसर्जन शोभायात्रा रहेगी भव्य
कामाख्या देवी शक्ति पीठ दर्शन यात्रा, कुमकुम वितरण भी
* अनेक झांकियां और ढोल पथक डीजे
* अध्यक्ष अनूप अग्रवाल व्दारा प्रेसवार्ता में जानकारी
अमरावती/दि.19– राजापेठ के शहीद भगतसिंह मंडल की गणपति विसर्जन शोभायात्रा कल शुक्रवार 20 सितंबर को शाम 5 बजे गाजे-बाजे और भव्य रुप में निकाली जाएगी. राजापेठ से प्रारंभ होकर जुलूस राजकमल चौक पहुंचेंगा तो वहां उद्योजक विजय खंडेलवाल और अमर आहुजा के हस्ते महाआरती एवं प्रसाद का वितरण होगा. विधायक रवि राणा और पूर्व सांसद नवनीत राणा एवं मान्यवरों के हस्ते महाआरती किए जाने की जानकारी मंडल के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने आज दोपहर पत्रकार परिषद में दी. इस समय उपाध्यक्ष राहुल निकोरे, डॉ. चेतन बुरखंडे, शेरसिंह चव्हाण भी उपस्थित थे.
51 मुंह की महाकाली मुख्य आकर्षण
अनूप अग्रवाल ने बताया कि विसर्जन शोभायात्रा भव्य दिव्य रहेगी. मां कामख्या देवी शक्ति पीठ दर्शन और उनका कुमकुम वितरण होगा. शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ कुल स्वामीनी मां अंबा और एकवीरा देवी की प्रतिमा, त्रिशूल तांडव झांकी, हल्दी वादन, बाल स्वरुप में प्रभू श्री राम की झांकी, दींडी और तुलजा भवनी प्रतिमा झांकी रहेगी. मुख्य आकर्षण मध्यप्रदेश की 51 मुंह की महाकाली रहेगी. झांझ, मंजिरे पथक के साथ खाटू नरेश श्याम दरबार की झांकी रहेगी. प्रसिध्द आकाश डीजे और अनेक ढोल पथक होगे. जुलूस का जगह जगह स्वागत होगा. मंडल के ……… आदि कार्यरत हैें.