अमरावती/ दि.12-महिला मंडल ने गीता जयंती पर आज दोपहर धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में सामूहिक गीता पाठ का सुंदर आयोजन किया. जिसमें महिलाओं और बच्चों ने उत्साह से एवं श्रध्दा से भाग लिया.संपूर्ण परिसर भगवत गीता के श्लोक यदा यदा ही धर्मस्य… आदि से गुंजायमान हो गया था. गीता जयंती उपलक्ष्य भगवान राधाकृष्ण का अलौकिक श्रृंगार सभी को रोमांचित और श्रध्दावान कर गया.
उल्लेखनीय है कि यह आयोजन गत 30 वर्षो से किया जा रहा है. आयोजन में आनंदी भुयार, मालती राठी, हेमा लढ्ढा, देवांश कलंत्री, उर्मिला कलंत्री, उमा जाजू, किरण राठी, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष माधुरी करवा, सचिव कविता मोहता, कोषाध्यक्ष सोनाली राठी, शोभा विनोद राठी, कल्पना वर्मा, शांता कलंत्री, नलिनी बजाज, सरोज चांंडक, शारदा कासट, सुनंदा चांडक, शोभा सारडा, किरण राठी, प्रेरणा सादाणी, दुर्गा वर्मा, अनीता जांगीड, सरला जांगीड, सुमन जांगीड, विमल नावंदर, दीपिका जांगीड, सरला करवा और अन्य अनेक महिलाओं का उत्साहपूर्ण सहभाग रहा. समाचार लिखे जाने तक गीता पाठ तन्मयता से जारी था.
भगवान श्रीकृष्ण ने कुरूक्षेत्र की रणभूमि में अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. हमारे जीवन की प्रत्येक समस्या का हल भगवत गीता में हैं. प्रत्येक कठिन परिस्थिति में गीता हमारा साथ देती हैं.