अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

18 बरस पहले भागवताचार्य मिश्रा जी

अमरावती/दि 18- आज हनुमान गढी में शिवमहापुराण कथा की विवेचना कर लाखों भाविकों को आकर्षित और शिव भक्ति हेतु प्रेरित कर रहे प.पू. प्रदीप जी मिश्रा 18 बरस पहले भी अमरावती में भागवताचार्य के रुप में पधारे हैं. शिरजगांव कस्बा में साबू परिवार व्दारा सभागार में आयोजित भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह के व्यासपीठ पर विराजमान मिश्रा जी का यह फोटो पिछले दो दिनों से खूब वायरल हो रहा है. 2001 में भी वे अमरावती की धरा पर कथा हेतु पधारने की जानकारी स्वयं मिश्रा जी व्दारा आज मंच से दी गई.

Back to top button