अमरावतीमहाराष्ट्र

भगवान भरोसे चल रहा है मनपा का जन्म/ मृत्यु विभाग

नागरिकों को होने वाली समस्या से दिलाए निजात

* ग्रीन इंडिया ग्रुप ने निंद से जगाया
अमरावती/दि. 30– अमरावती महानगर पालिका के अंतर्गत चलने वाले जन्म /मृत्यु विभाग का कामकाज भगवान भरोसे चल रहा है. अमरावती शहर के नागरिकों को आए दिन बड़ी दिक्कतें व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या का समाधान निकालने व निवारण करने की मांग गुरुवार को मनपा उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रीन इंडिया ग्रुप की ओर से मनपा आयुक्त से की गई.
ज्ञापन में कहा गया कि जन्म मृत्यु विभाग से जन्म दाखिला निकालना नागरिकों के लिए ऐसा हो गया जैसे हिमालय पहाड़ पर जाकर जड़ी बूटी ढूंढ कर लाने जैसा, आम नागरिक परेशान हो जाते हैं. जन्म दाखिला निकालने के लिए अर्ज़ सादर करने के बाद कम से कम 2 से 3 महीने के अंतराल पर जन्म दाखिला मिलता है. विद्यार्थियों को जन्म दाखिले की जरूरत पड़ती है. इसी तरह इतने अंतराल पर अगर जन्म दाखिला मिलेगा तो विद्यार्थियों को कितनी परेशानी होगी. भारत सरकार द्वारा छोटे बच्चों के लिए अपार आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं. जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने नए आधार कार्ड बनाने के लिए उन्हें जन्म दाखिले की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में बच्चों के पालकों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अमरावती महानगरपालिका के जन्म मृत्यु विभाग में मृत्यु प्रमाणपत्र निकालने के लिए भी नागरिकों को बड़ी परिश्रम करना पड़ रहा है. परिसंपत्तियों के कामकाज के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में नागरिकों को जन्म मृत्यु विभाग से मृत्यु प्रमाणपत्र देरी से मिलने की वजह से उनके काम ठप्प पड़े हुए हैं.
ज्ञापन के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को अल्टीमेट देकर 8 दिन के अंदर इस समस्या का समाधान निकाले व निवारण करने की मांग पूरी न होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई. निवेदन देते समय ग्रीन इंडिया ग्रुप के प्रमुख सोशल एक्टिविस्ट डॉ.असलम भारती, अजहर पटेल पत्रकार, सलमान खान एटीएस, बादशाह भाई सामाजिक कार्यकर्ता, शहाबुद्दीन, शेख वाजिद अहमदिया मेडिकल आदि मौजूद थे.

Back to top button