शेतकरी संगठना समन्वय समिति अध्यक्ष पद पर भगवान बोराडे
कार्याध्यक्ष पद पर धनंजय काकडे की नियुक्ति
अमरावती/दि.10 – शेतकरी संगठना समन्वय समिति के अध्यक्ष पद पर भगवान बोराडे व कार्याध्यक्ष पद पर धनंजय पाटील की नियुक्ति की गई. शुक्रवार को समर्थ नगर औरंगाबाद में शेतकरी संगठना समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें अनेक संगठनाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में किसानों को न्याय दिलाने तथा उनके अधिकार के लिए राज्य भर में व्यापक अभियान चलाने का निश्चित किया गया. बैठक मेें शेतकरी संगठना के समन्वय समिति के अध्यक्ष पद पर भगवान पुंडलिक बोराडे नाशिक का सर्वसहमति से चयन किया गया. वहीं कार्याध्यक्ष पद पर धनंजय पाटील की नियुक्ति की गई. नवनियुक्त अध्यक्ष व कार्याध्यक्ष का उपस्थितों द्बारा स्वागत किया गया.
बैठक में नागपुर स्थित ग्रामगीता अभ्यासक रुपराव दादा वाघ, ज्येष्ठ साहित्यकार प्रा. सुरेंद्र बुराडे नागपुर, अखिल भारतीय वारकरी महामंडल के पद्माकर फुलसुंदर महाराज, विश्व वारकरी सेना के तुकाराम बालासाहब भोसले, वारकरी साहित्य के अभ्यासक शिंदे महाराज, शेतकरी वारकरी संगठना अध्यक्ष अक्षय महाराज अहिरे व किसान आंदोलन के ज्येष्ठ विचारक व कानून तज्ञ सुभाष खंडागले उपस्थित थे. बैठक मेें कुछ विषयों पर चर्चा कर सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किये गये.