अमरावती/दि.3 – इस वर्ष भी भगवान मुंगसाजी माऊली पुण्यतिथि महोत्सव आज से 10 मार्च तक आयोजित किया गया है. इस दौरान माऊलीधाम श्रीसंत योगीरात माऊली दरबार, बालाजी नगर, अकोली रोड, साईनगर में यवतमाल के भागवताचार्य हभप भुजंग महाराज येवले की अमृतवाणी में श्रीमद् मुंगसाजी जीवनामृत कथा समारोह आयोजित किया गया है.
सद्गुरु भगवान मुंगसाजी माऊली की पुण्यतिथि के अवसर पर महाराष्ट्र राज्य वारकरी साहित्य परिषद के अध्यक्ष व यवतमाल के हभप भुंजग महाराज येवले की अमृतवाणी में श्रीमद् मुंगसाजी जीवनामृत कथा समारोह आयोजित किया गया है. इसके अलावा रोजाना विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी होेंगे. जिसमें रोजाना सुबह 6 बजे से काकडा आरती, दोपहर 12 बजे से माऊली की पूजा व आरती, दोपहर 1 बजे से 4.30 बजे तक श्रीमद् मुंगसाजी जीवनामृत कथा समारोह, शाम 6 बजे से हरिपाठ व पूजा आरती, रोजाना रात 7 से 9 बजे तक विभिन्न मंडलों के माध्यम से भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 10 मार्च की सुबह 9 बजे हभप येवले महाराज का काल्या का कीर्तन होगा. दोपहर 1 से 4 बजे तक महाप्रसाद रखा गया है. सभी भक्त इस धर्ममय कार्यक्रम का लाभ जरुर ले, ऐसा आह्वान भक्त परिवार व्दारा किया गया है.