भगवान वैद्य की लघुकथा विश्व हिंदी साहित्य में
मारिशस से हुई प्रकाशित, साहित्यकारों द्वारा बधाई का तांता

अमरावती/दि.23– अमरावती के हिंदी साहित्याकाश के दमकते सितारें भगवान वैद्य प्रखर की लघुकथा ‘हकीकत’ को मारिशस से प्रकाशित विश्व हिंदी साहित्य 2023 में सम्मानपूर्वक प्रकाशित किया गया है. इस सम्मान पर अमरावती हिंदी साहित्य जगत प्रफुलित, पुलकित हो गया है. उसी प्रकार अनेक राष्ट्रीय तथा राज्यस्तर के साहित्य पुरस्कार प्राप्त प्रखर जी को बधाई देने की होड लगी है.
उल्लेखनीय है कि, विश्व हिंदी सचिवालय द्वारा प्रकाशित उपरोक्त कृति में देश-विदेश की 198 पृष्ठ की विविध साहित्य विधाओं के साथ-साथ 19 लघुकथाएं है. भारत से भगवान वैद्य प्रखर, कुंवर प्रेमिल सहित कुछ रचनाकारों की लघुकथाएं हैं. जिससे निश्चित ही अमरावती का मान बढा है. प्रखर जी को बधाई देनेवालो में सर्वश्री शंकर भूतडा, पवन नयन जायसवाल, डॉ. आशा पाण्डेय, श्याम दम्माणी नीलेश, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, चंद्रभूषण किल्लेदार, चंद्रप्रकाश दुबे, ग्रंथपाल मनोहर तिखिले, नीलिमा भोजने, कविता मालपानी, नरेंद्र देवरणकर, राजेश सोजरानी, दीपक सूर्यवंशी आदि का समावेश है.