श्री दत्त मंदिर संस्थान में 7 अगस्त से भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह
कुंभारवाडा में प्राचीन मंदिर भक्तों का आस्था स्थल
* श्यामराव देशपांडे की मधुर वाणी में कथा वाचन
अमरावती/दि.1- श्री दत्त मंदिर संस्थान कुंभारवाडा में अधिक मास निमित्त भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 7 से 14 अगस्त दौरान किया गया है. श्री दत्त मंदिर संस्थान कुंभारवाडा यह प्राचीन व जागृत मंदिर है. साल भर इस मंदिर में विविध धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी आगामी 14 अगस्त तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
साखर खेर्डा के परमपूज्य श्री प्रल्हाद महाराज ( रामदासी ) के शिष्य तथा धार्मिक व आध्यात्मिक विषय के अभ्यासक, वाणीभूषण प. पू. श्यामराव देशपांडे की सुमधुर वाणी में दोपहर 3.30 से शाम 6.30 बजे तक मंदिर के सभागृह में भागवत कथा वाचन व भक्तों को प्रबोधन करेंगे. इस सप्ताह के मुख्य यजमान चंद्रकांत हंबर्ड व उनकी पत्नी भारती हंबर्ड रहेंगे. सुबह के सत्र में ह.भ.प. संदीपशास्त्री पाध्ये द्वारा भागवत ग्रंथ वाचन किया जाएगा. भागवत ज्ञान यज्ञ के आरंभ में मंदाताई गंधे आशीर्वचन देने के लिए प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. इस सप्ताह अंतर्गत दैनिक अर्चना, भजन शाम में प्रबोधन के बाद आरती, गोपालकाला, ग्रंथ शोभायात्रा, मान्यवरों का सत्कार आदि धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम का नियोजन प्रभाकरराव केवले, वसंतराव साऊरकर, धनजय चतारे के मार्गदर्शन में संस्थान के अध्यक्ष चंदुभाऊ हंबर्ड, उपाध्यक्ष मनोज केवले, सचिव मधुकरराव साऊरकर, कोषाध्यक्ष अनंत साऊरकर, प्रवीण अबुलकर, अविनाश असनारे, सहसचिव दीपक हुण्डीकर, अजय गंधे, संजय भंडारजकर, नागोराव पुसदकर कर रहे है. भागवत सप्ताह के आयोजन संदर्भ में भक्तगण व परिसर के नागरिकों की सभा होकर सभी ने यह सप्ताह भव्य स्वरूप में सफल बनाने का सुनिश्चित किया है. श्रद्धालुओं ने भागवत कथा श्रवण का लाभ लेने तथा श्री दत्तगुरु के दर्शन का लाभ लेने का अनुरोध संस्थान के पदाधिकारी व भागवत ज्ञान यज्ञ प्रसिद्धि समिती के मुख्य संयोजक अभिनन्दन पेंढारी किया है.