भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ
उत्साह से सहभागी हुए भक्त, राजापेठ रामदेव मंदिर में आयोजन
* रामप्रियाश्रीजी माई के मुखारविंद से प्रवचन
अमरावती/दि.14- नगर के प्रतिष्ठित सोमाणी तथा करवा परिवार व्दारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज से राजापेठ स्थित रामदेव मंदिर में किया गया है. आज दोपहर दहशरा मैदान के संकट मोचन विजय हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु सहभागी हुए. उनका उत्साह देखते ही बना. भगवान के जयकारों के साथ आनंदित होकर और माथे पर पूज्य भागवत पोथी रखकर कलश यात्रा निकाली गई. बैंड-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा ने नगरवासियों को आकर्षित किया.
* रथ पर सवार पूज्य वक्ता
ेकलश यात्रा में सहभागी महिलाओं ने चूनरी की साडी धारण कर रखी थी, ऐसे ही पुरुष वर्ग भी पारंपरिक पोषाक में थे. उनके गले में श्रीकृष्ण के जयकारें का दुपट्टा था. जबकि पूज्य प्रवक्ता रामाश्रयीजी सुंदर सजाए गए रथ पर विराजमान थी. बडे उत्साह से दहरा मैदान मंदिर से कलशयात्रा मंत्री मोटर्स के पास श्रीरामदेव बाबा मंदिर में पहुंची. उपरांत पहले दिन की कथा का विवेचन पूज्य प्रवक्ता ने प्रस्तुत किया. इस समय नवलकिशोर करवा, श्रीकांत करवा, प्रमोद करवा, नारायण करवा, नरेश सारडा, राजेंद्रजी सोमाणी, राधेश्यामजी सोमाणी, गोविंद सोमाणी, आनंद सोमाणी, पंचायत के अध्यक्ष जगदीशजी कलंत्री, सुरेश जाजू, दामोदर बजाज, गोपाल करवा, नरेश करवा, प्रवीण करवा, शुभा करवा, जीतेंद्र करवा, सुनील चांडक, रश्मी, सुषमा करवा, कविता करवा, सरोज करवा, सविता करवा, अनिता करवा, ममता करवा, कचंन सोमाणी, विद्या सोमाणी, स्मिता सोमाणी, रुचि सोमाणी, सुनीता करवा, रानी करवा, पूजा करवा, मंजू करवा, मीरा करवा, संगीता मालानी, सोनाक्षी राठी, राधिका बागडी, ममता मुंधडा सहित भाविक सहभागी हुए.
सोनाली सोमाणी, संध्या मालानी, विनोद करवा, अनूप करवा, जीतेंद्र करवा, रेखा करवा, शीतल बुब, वैशाली राठी, पुष्पा जाजू, करुणा जाजू, लीला राठी, मीना तापडिया,अंकिता करवा, वैशाली राठी