अमरावतीमहाराष्ट्र

दारापुर के कौशल्या रामबालाजी भवन में हुई भागवत कथा

राधा मधुसूदन सनातन संस्कृति फाऊंडेशन का आयोजन

* 50 वीं भागवत कथा का समापन
अमरावती/दि.18 – श्री श्री राधा पंढरीनाथ मंदिर इस्कॉन पंढरपुर अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनान्मृत संघ इस्कॉन व श्री राधा मधुसूदन सनातन संस्कृति के संयुक्त तत्वावधान में श्री गीता भागवत सांस्कृतिक सप्ताह का संपूर्ण महाराष्ट्र में 108 कथा का आयोजन करने का संकल्प किया गया था. इसमें से 50 वीं भागवत कथा का आयोजन 7 से 15 जून तक दर्यापुर तहसील के दारापुर स्थित कौशल्य रामबालाजी भवन में बडे ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ. सैकडों महिलाओं ने पीले और लाल रंग की साडी परिधान कर हरिनाम दिंडी का उत्सव बडे धूमधाम से मनाया. यह आयोजन लप्पीसेठ जाजोदिया की तरफ किया गया था.

मधुपतिदास की मधुर वाणी में भागवत कथा का वाचन किया गया था. इस कथा के जरिए युवा पिढी को अध्यात्मिक मार्गदर्शन व संस्कार संवर्धन का पाठ पढाया गया. इस सप्ताह के दौरान कुछ विशेष कार्यक्रम हुए. जिसमें लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, पितृदोष निवारण व ग्रहशांती सुखसमृद्धी के लिए की गई. पश्चात विशेष प्रतियोगिता व स्पेशल गिफ्ट सर्टीफिकेट कोर्स भी यहां किया गया. सर्वप्रथम 9 जून को हनुमान चालीसा पठन व गीत श्लोक तथा भागवत गीता स्पर्धा रखी गई. 11 से 13 जून के दौरान नृत्य प्रतिस्पर्धा रखी गई थी. इसमें अध्यात्मिक भजनो पर आधारित नृत्य किए गए. 14 जून को अध्यात्मिक वेशभूषा प्रतिस्पर्धा ली गई. 13 जून को रंगोली स्पर्धा हुई. इस स्पर्धा में गांव की युवक-युवती व पुरुषो ने हजारो की संख्या में उपस्थित रहकर सभी कार्यक्रमो का लाभ लिया व आयोजनकर्ताओं का अभिनंदन किया. दारापुर गांव के हजारो नागरिको ने दिंडी में शामिल होकर महाप्रसाद का लाभ लिया. गांव के नागरिक, भजन मंडली, युवक व युवतियों ने सैकडों की संख्या में उपस्थित रहकर सभी कार्यक्रमो को संपन्न करवाने में सहयोग किया. साथ ही भगवत गीता का कार्यक्रम हर वर्ष दारापुर में होने के लिए समस्त ग्रामवासियों ने कथा वाचक मधुपतिदास से अनुरोध किया.

Related Articles

Back to top button