
* श्रद्धालु कथा का कर रहे रसपान
* 6 को मंत्री राठोड का सत्कार समारोह
अमरावती/दि.4-धामणगांव (देव) स्थित मुंगसाजी महाराज देवस्थान (चिंच) में भव्य पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन किया है. महोत्सव अंतर्गत आयोजित भागवत कथा का रसपान श्रध्दाल कर रहे है. मानकर परिवार के सौजन्य से यह आयोजन किया गया है.भागवतकार बबन महाराज देव (कोंडोली) की अमृतवाणी में भागवत कथा रोजाना दोपहर 12 से 5 बजे तक हो रही है. दैनंदिन कार्यक्रम के तहत रोजाना सुबह 8 से 11 बजे तक भगवान मुंगसाजी जीवनामृत ग्रंथ का पारायण किया जा रहा है. सोमवार की शाम 7 बजे अमरावती निवासी कार्तिक महाराज इंगोले द्वारा हरिभक्त पारायण हुआ. मालखेड निवासी नाईककर सप्ताह अंतर्गत भजन, कीर्तन, प्रवचन, हरीपाठ का पठन कर रहे है. बुधवार 5 मार्च को भागवत कथा का समापन होगा और रात को मुंगसाजी भजनी मंडल व्दारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा.
6 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
गुरुवार 6 मार्च की सुबह 6 बजे भगवान का अभिषेक व भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. दोपहर 12 बजे बबन महाराज (देव) काले का कीर्तन प्रस्तुत करेंगे. दोपहर 1 बजे मंत्री संजय राठोड के हाथो मुंगसाजी माउली मूर्ति की पूजा व महाआरती होगी तथा मंत्री राठोड का भी भव्य सत्कार किया जायेगा. पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन श्री मुंगसाजी माउली कैट्रर्स एन्ड डेकोरेशन व मुंगसाजी माउली सभागृह अमरावती के मिलिंद मानकर, राहुल मानकर, स्वप्निल उगले द्वारा किया गया है.