श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर में भागवत कथा सप्ताह
राधा मधुसूदन सनातन संस्कृति फाउंडेशन व कृष्णभावनामृत सग इस्कॉन का आयोजन
अमरावती/दि.15– श्री राधा मधुसूदन सनातन संस्कृति फाउंडेशन व अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत सग इस्कॉन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया.
समाजसेवक चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया की उपस्थिति में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह अवसर पर सरपंच सुनंदा तेलमोरे, टंटामुक्ति अध्यक्ष धर्मा तेलमोरे, हिम्मत टाकोने, समाजसेवक राजू कदम, जि.प. सदस्य सुचिता कदम प्रमुख ़रुप से उपस्थित थे. इस समय समाजसेवक लप्पीसेठ जाजोदिया ने बताया कि संपूर्ण विदर्भ में जगह-जगह पर 108 कथा का आयोजन किया गया था. वहीं इस कथा का आयोजन युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलने व उन पर अच्छे संस्कार हो, इसी तरह हिंदू संस्कृति का संवर्धन करना व हिंदू संस्कृति का प्रचार करने के लिए करने की बात इस समय कही.
भागवत कथा में परिसर के 10 से 20 गांवों से सैकड़ों महिला-पुरुषों ने उपस्थित रहकर इस अमृत रुपी भागवत कथा का आस्वाद लिया.