अमरावती/दि.3 – आज से पूज्यपाद गोस्वामी 108 श्री व्दारकेशलालजी की भागवत कथा सप्ताह का आयोजन पुष्टिमार्गीय वैष्णव समाज के प्रागट्य पीठ चंपारन के गादीपती पूज्यपाद गोस्वामी व्दारकेशलालजी महाराज व्दारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आज से 9 मार्च तक व्यंकटेश लॉन में श्रीवल्लभ फाउंडेशन स्कूल एवं वेद परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.
आज सुबह 10 बजे मधुरम प्री-स्कूल सार्तुणा चौक शीलांगण रोड से शोभा यात्रा निकाली गई. दोपहर 3 बजे से व्यंकटेश लॉन में श्रीमद भागवत कथा का प्रारंभ किया गया. 4 मार्च को सुबह 10 बजे भूमिपूजन व 5 मार्च को फूलफाग मनोरथ शाम 7 बजे होगा. 6 मार्च को दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक नरसिंह अवतार, वामन अवतार, श्री राम अवतार, श्री कृष्ण अवतार के प्रसंग प्रस्तुत किए जाएंगे.
7 मार्च को गोवर्धन लीला, 8 मार्च को रुख्मिणी विवाह, विवाह खेल मनोरथ तथा 9 मार्च को सुदामा चरित्र व कथा का समापन होगा. रविवार व सोमवार को पूज्यपाद पुरुषोत्तमलालजी महाराज एवं पूज्यपाद अनुग्रहलालजी महोदय उपस्थित रहेंगे. भागवत सप्ताह के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें हिंमाशु वेद, कुंजबेन वेद, संदीप मेहता, सपना मेहता, अभि मेहता, महक मेहता, हिरामन शर्मा, चेतना शर्मा, आकाश वसानी, निधी वसानी, हेतल हिंदोचा, वैशाली पंड्या, रश्मी रायपुरा, शीतल सेठ, कोमल जोटंगिया, जय जोटंगिया, देवेश राजा, इंदू मालवीया, अनुष्का चावडा, श्वेता राजा, तृप्ती गुजराती, प्रदीप वेद, कनु पचीगड, नितिन गगलानी, ब्रजेश दम्मानी, प्रसाद मोरे, सुरेश वसानी, चंद्रकांत पोपट, राधा राजा, श्रद्धा वसानी, स्नेहा दुआनी, रेखा राजा, तुरुलता तन्ना, पूर्वी गगलानी, नंदकिशोर चांडक का समावेश है.