अमरावती

भागवत बनाती संस्कारवान

सुश्री वर्षा टांक का प्रतिपादन

सुश्री वर्षा टांक का प्रतिपादन
अमरावती/दि.28– सुश्री वर्षा ऋषभ टांक ने कहा कि जीवन का कल्याण करने श्रीमद् भागवत कथा में अनेक उपदेश दिए गए हैं. विज्ञान को अध्यात्म की जोड से संस्कारवान पीढी निर्माण का सामर्थ्य भागवत कथा में है. वे अचलपुर के नौबागपुरा के नवरंग शारदा महिला मंडल व्दारा आयोजित कथा ज्ञानयज्ञ में बोल रही थी. सप्ताह दौरान तडके नामस्मरण, भागवत श्रवण और सांय दो सत्र में कथा, हरीपाठ, संकीर्तन का कार्यक्रम रखा गया.

सुश्री टांक ने कहा कि स्पर्धा के दौर में महिलाएं अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर रही है. जिससे अनेक समस्याएं होती है. महिलाओं को चाहिए कि वे भगवत गीता का संदेश अगली पीढी तक पहुंचाएं. बलशाली भारत बनाए. सप्ताह ज्ञानयज्ञ का समापन रविवार 29 अक्तूबर को गोपालकाला व महाआरती से होगा. आयोजन को सफल बनाने नवरंग शारदा महिला मंडल की अरुणा वानखडे, निर्मला अस्वार, वैशाली डोके, नंदा सोनोने, शोभा सोनोने, आशा चापके, शोभा भुसारी, चंद्रकला तराये, नर्मदा बहुरूपी, सुनीता दाभाडे प्रीती झगडे, अश्विनी काटोलकर, छाया शिरकरे, इंदू शरकरे, सर्वेश झगडे, अविरज झगडे आदि का सहकार्य रहा.

Related Articles

Back to top button