अमरावती

महेश भवन में कल से भागवत सप्ताह

श्री लोहाणा विदर्भ महिला मंडल का आयोजन

* नरेशभाई राज्यगुरु कराएंगे कथा का रसपान
अमरावती/दि.25- श्री लोहाण विदर्भ महिला विभाग और अमरावती महिला मंडल व्दारा कल 26 जुलाई से 1 अगस्त दौरान बडनेरा रोड के महेश भवन में अधिक मास उपलक्ष्य श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ पारायण का आयोजन किया गया है. कथा प्रवक्ता श्रद्धेय श्री नरेशभाई राज्यगुरु है. वें बापजी अर्थात श्रद्धेय मदनभाई राज्यगुुरु के सुपुत्र हैं. इसी के साथ हरिगुण गायक श्री हरेशभाई राज्यगुरु ओ कान्हा फेम भी संगीत और भजन का साथ देने पधार रहे हैं.
* आडतिया निवास से पोथी यात्रा
आयोजकों ने बताया कि कथा ज्ञानयज्ञ की पोथी यात्रा 26 जुलाई की दोपहर 2 बजे मुख्य यजमान मनीषबेन मनोहरलाल आडतिया के निवास राधे-राधे दूध डेअरी के पास से निकलेगी. कथास्थल महेश भवन पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि कोई वैष्णव यजमान अपने पितरों के मोक्षार्थ भागवत कथा आयोजन करना चाहे तो वह अपना पोथी, पाट लेकर इस आयोजन में कार्य संपन्न करवा सकते हैं.
* परसों सुबह 9 बजे महिला समिति की बैठक
मातृसंस्था लोहाणा महापरिषद महिला समिति की बैठक 27 जुलाई को सुबह 9 बजे महेश भवन में अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीशभाई विठलानी, अध्यक्षा रश्मीबेन विठलानी की उपस्थिति में होगी. जिसमें संपूर्ण भारत के विविध जोन के प्रांतीय अध्यक्ष, मंत्री और पदाधिकारी सहभागी होंगी. आयोजन को सफल बनाने शीलाबेन पोपट, वासंतीबेन राजा, पूजाबेन गणात्रा, सरला तन्ना, मीनाबेन सोमाणी, सचिव बिंदियाबेन परमार, रश्मी रायचुरा, सहसचिव स्नेहा दुआणी, छाया राजा, कुंजन वेद, हेतलबेन हिंडोचा, भारतीबेन हिंडोचा, संगीताबेन दासानी, रियाबेन आडतिया, रुपाबेन राजा, भावनाबेन सूचक, आशाबेन सादराणी, प्रीति अढिया, संगीता राजा, वैशाली पंड्या, मयूरी सेठिया, नेहा राजा, किरण गगलानी, कृपा आडतिया, सुशीला गांधी, हेमा पटेल, शिल्पा पारेख, सीमा पच्चीगर, कीर्ति खंडेलवाल, कांचन चांडक, सावित्री लढ्ढा, ललिता लखोटिया, लक्ष्मी पटेल, सरस्वती पटेल, पूर्वी गगलानी, नेहा काटकोरिया आदि प्रयत्नशील हैं.

Related Articles

Back to top button