भाग्यश्री बानाइत को उताणे स्मृती पुरस्कार
अमरावती/दि.3- शब्द प्रभु मासिक आयोजित मातोश्री कमलाबाई मनोहरराव उताणे स्मृती कर्तव्यदक्ष महिला पुरस्कार 2022 हेतु प्रशासकीय सेवा की अधिकारी भाग्यश्री बानाइत का चयन किया गया हैं. आगामी 20 दिसंबर को संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बानाइत का गौरव किया जाएगा. ऐसी जानकारी संपादक गोपाल उताणे ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम माताखिडकी स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में होगा और उसमें मान्यवर उपस्थित रहेंगे. बता दें कि पहले यह पुरस्कार दै. हिंदुस्तान की आधारस्तंभ प्रभाताई मराठे के हस्ते दिया जाता था. इस बार चयन समिति में मंजूषा उताणे, योगिता बोंडे, सविता सायर, पल्लवी उताणे, मनीषा मराठे का समावेश रहा. भाग्यश्री बानाइत मूल रुप से जिले के हिवरखेड की निवासी हैं और 2012 में आयएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रशासकीय अधिकारी बनी. हाल ही में सरकार ने बानाइत को विदर्भ विकास बोर्ड की सचिव मनोनीत किया हैं.