अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ विकास बोर्ड की सचिव बनी भाग्यश्री

अमरावती की हैं मूल निवासी

* अब तक शिर्डी संस्थान की जिम्मेदारी संभाल रही थी
अमरावती/दि.30- मूल रुप से अमरावती निवासी और नागालैंड काडर की आयएएस भाग्यश्री बनाइत धिवरे को विदर्भ वैधानिक विकास बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया हैं. इसके साथ ही चर्चा है कि नागपुर में होने वाले विधानमंडल के शीत सत्र दौरान विदर्भ विकास बोर्ड को पुर्नजीवन मिल जाएगा. आयएएस बनाइत अब तक शिर्डी में श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रुप में सेवारत थी. वहां भी उन्होंने बढिया काम कर साईंभक्तों के लिए सुविधाओं में बढोतरी की ऐसे ही संस्थान की आमदनी भी बढा दी.
इस बीच जानकारों ने बताया कि, विदर्भ सहित प्रदेश के तीन विकास बोर्ड का कार्यकाल दो वर्ष पहले 30 अप्रैल 2020 को पूर्ण हो गया था. तत्कालीन आघाडी सरकार ने इसके विस्तार की पहल नहीं की. शिंदे-फडणवीस सरकार ने बोर्ड के पुर्नजीवन हेतु राज्यपाल से अनुरोध किया. राजभवन ने प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया हैं. इस बीच विदर्भ बोर्ड के सदस्य सचिव का पदभार ग्रहण करने वाली मनीषा खत्री का तबादला कर दिया गया. उपरांत अगस्त 2021 में गडचिरोली के तब के जिलाधीश दिपक सिंगला को जिम्मेदारी दी गई. मगर दो माह बाद ही उनका स्थानांतरण हो गया. तब से पद रिक्त था. भाग्यश्री बनाइत नागपुर में विविध पदों पर कार्य कर चुकी हैं. अमरावती की होने से विदर्भ विकास बोर्ड के जरिए यहां के प्रकल्पों को न्याय देने की उम्मीद बढी हैं.

Related Articles

Back to top button