भाग्यश्री देशमुख को पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति सम्मान
भाजपा कार्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – स्थानीय भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को विशेष सत्कार सामारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पश्चिम विदर्भ भाजपा कामगार आघाडी की अध्यक्ष भाग्यश्री देशमुख पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति सम्मान पुरस्कार मिलने पर विधायक प्रवीण पोटे और शहर जिलाध्यक्ष किरण पातुरकर के हाथों पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.
बता दें कि हाल ही में भाजपा कामगार आघाडी महिला अध्यक्ष भाग्यश्री देशमुख को भारतीय बौद्ध संघ की ओर से नई दिल्ली में सामाजिक समरसता-महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन व पं. दीनदयाल स्मृति सम्मान से केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, अल्पसंख्याक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, जॉन बारला, राष्ट्रीय अध्यक्ष संघप्रिय राहुल की उपस्थिती में स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया था. इस सम्मान के चलते आज भाजपा कार्यालय में भाग्यश्री देशमुख को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस समय भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, प्रमोद खंडारे, अजय सारसकर, अजय सामंदेकर, गजानन देशमुख, राहुल जाधव, संजय पांडे, राजेश आसेगांवकर, रश्मी नावंदर, राहुल जाधव, आकाश कविटकर, रोशनी वाघले, कविता केजरीवाल आदी उपस्थित थे.