अमरावती

भाग्यश्री माध्य. व उच्च माध्य. विद्यालय में वृक्षदिंडी व वृक्षारोपण कार्यक्रम

अमरावती/ दि. 26– स्थानीय भाग्य श्री माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक विद्यार्थी एक झाड इस संकल्पनुसार 24 जुलाई को मुख्याध्यापक आर. डी. खरोलकर की अध्यक्षता में वृक्षदिंडी व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर राष्ट्रीय हरित सेना के प्रभारी शिक्षक यु.बी. रहाटे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते समय पर्यावरण का समतोल रखने के लिए प्लॉस्टिक का उपयोग पर प्रतिबंध लगाए. साइकिल का उपयोग करनेऔर प्रत्येक विद्यार्थी हर साल एक झाड लगाकर उसका संवर्धन करने का संदेश दिया. उसके बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष आर.डी. खरालेकर ने विद्यार्थियों को शाला परिसर में ही नहीं अपने घर के सामने व अपने घर के पास ओपन स्पेस में भी वृक्षारोपण कर उसका संवर्धन करने के संबंध में सूचना अपने मार्गदर्शन में दी. फिर शाला व परिसर में वृक्षदिंडी निकाली गई. उसके बाद शाला के परिसर में तथा खुली जगह पर मुख्याध्यापक, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थियों के हस्ते वृक्ष्ारोपण किया गया तथा प्रत्येक विद्यार्थी का एक झाड देकर उसका संवर्धन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से किया गया.

Related Articles

Back to top button