अमरावतीविदर्भ

भाग्यश्री विद्यालय असदपुर का परिणाम शत-प्रतिशत

इस साल भी विद्यार्थियों ने कायम रखी उत्कृष्ट परिणाम की परंपरा

 प्रतिनिधि/दि.३०

अमरावती – स्थानीय भाग्यश्री शिक्षा संस्था द्बारा संचालित असदपुर की भाग्यश्री विद्यालय व बापुराव पाटील तुरखडे कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट परिणाम की परंपरा रखते हुए सफलता हासिल की. विद्यालय के १०३ विद्यार्थियों ने परीक्षा में अपना सहभाग लिया था. जिसमें गुणवत्ता यादि सह ५३ विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे. २५ विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसमें विद्यालय की कु. तनया रविन्द्र काले ने ९२.४० फीसदी अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. उसी प्रकार कु. समृद्धी अनिल सगने ने ८७.८० फीसदी अंक प्राप्त कर दुसरे स्थान पर रही. विद्यालय के छात्र निखिल दिलीप पोटे ने ८७.८० फीसदी अंक प्राप्त किये और दुसरे स्थान पर रहे. उसी प्रकार गौरव अनिल पाटेकर ने ८६.२० फीसदी अंक लिये और वे तीसरे स्थान पर रहे. शाला के उर्दू माध्यम से कु. परवीन फारुख शहा ने ८५.२०, कु. शबनम परवीन अब्दूल अहमद खान ने ८४.६० तथा कु. सानिया अंजुम मोहम्मद सलिम ने ८४ तथा शिव दिलीप वानखडे ने ८४.८०, साहिल दिपक भडके ने ८२.२० फीसदी अंक प्राप्त किये. विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय भाग्यश्री शिक्षण संस्था के अध्यक्ष पी.बी. तुरखडे, सचिव एस.पी. तुरखडे को दिया. इस अवसर पर मुख्याध्यापक एस.एम. डाखोडे व सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी.

Back to top button