प्रतिनिधि/दि.३०
अमरावती – भाग्यश्री शिक्षण संस्था अमरावती द्बारा संचालित भाग्यश्री माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरभी विहार के विद्यार्थियों ने १० वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की. जिसमें विद्यालय का परीक्षा परिणाम ९८ फीसदी रहा. शाला के २१ विद्यार्थियों ने प्राविण्य सुची में अपना नाम दर्ज करवाया. विद्यालय की छात्रा कु. अरतिया आरसिन शेख आरीफ इस छात्रा ने ८८ प्रतिशत मार्क अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. तथा शाला के निखिल युवराज केचे ८७.६० फीसदी अंक लेकर दुसरे स्थान पर रहे. उसी प्रकार शाला की छात्रा कस्तुरी राजेश हाथे ने ८७ फीसदी अंक लिये और वह तीसरे स्थान पर रही. उसी प्रकार शाला के सागर राजेश जामोदकर ने ८६.६० फीसदी, श्रृतिका गजानन वानखडे ८६ फीसदी, तेजस रामटेके ८६ फीसदी, निकिता प्रदिप सवई ८५.८० फीसदी, धिरज ठाकुर ८३.२० फीसदी, तनिष्का सिरसाट ८३ फीसदी, कु. पुजा पांडे ८३ फीसदी उसी प्रकार गुणवत्ता प्राप्त श्रेणी में सुमित तायडे ८२, तनवी कालमेघ ८१.६०, रशम खडसाल ८१ फीसदी, पायल राउत ८१.२०, कु तनवी झोडे ८१ फीसदी अंक लेकर गुणवत्ता सुची में अपना नाम दर्ज करवाये. सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों का संस्था के अध्यक्ष पी.बी. तुरखडे, प्राचार्य एस.पी. तुरखडे व संस्था के पदाधिकारी, कर्मचारी, मुख्याध्यापक व सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.