पुलिस आयुक्तालय में चल रही ‘भाई’ व ‘दादा’ की पेशी
हाथ जोडकर लाइन हाजीर हैं सभी छोटे-बडे हिस्ट्रीशीटर
अमरावती/ दि.28 – शहर के नए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व्दारा अपना पदभार संभालने के साथ ही शहर को अपराधों व अपराधियों से मुक्त करने का अभियान शुरु कर दिया गया है. जिसके तहत शहर पुलिस के रिकॉर्ड पर रहने वाले सभी छोटे-बडे हिस्ट्रीशीटरों को ढूंढढूंकर सीपी रेड्डी के सामने पेश किया जा रहा है. साथ ही कई कुख्यात लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. ऐसे में इस समय सीपी ऑफिस में शहर के सभी छोटे-बडे ‘भाई’ व ‘दादा’ हाथ जोडे सीपी रेड्डी के कक्ष के सामने लाइन हाजिर होकर खडे दिखाई दे रहे है.
उल्लेखनीय है कि, सीपी रेड्डी ने अपना पदभार संभालते ही शहर के सभी थानेदारों को अपने अपने पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाले टॉप-20 अपराधी तत्वों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया था. साथ ही ऐसे अपराधियों को अपने सामने पेश करने हेतु कहा था. जिसके चलते सभी पुलिस थानों व्दारा पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाले वरली मटका व जुआ अड्डा संचालकों, क्रिकेट बुकियों के साथ ही कई अपराधिक वारदातों में लिप्त रहने वाले आरोपियों की सूची बनाकर ऐसे अपराधिक तत्वों सीपी रेड्डी के सामने पेश होने हेतु कहा गया. जिसके चलते विगत दो दिनों से शहर पुलिस आयुक्तालय की मुख्य ईमारत में शहरभर के तमाम अपराधिक तत्वों का अच्छा खासा मेला दिखाई दे रहा है. साथ ही सीपी रेड्डी के कक्ष के बाहर कई ‘भाई’ व ‘दादा’ टाईप के लोग हाथ जोडकर लाइन हाजिर खडे दिखाई दे रहे है. जिनकी एक-एक कर सीपी रेड्डी के सामने पेशी हो रही है तथा विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक सीपी रेड्डी व्दारा अपने कक्ष में इन सभी कुख्यातों को सुधर जाने या शहर छोड देने की सख्त ताकिद दी जा रही है. वहीं सीपी के कक्ष से बाहर निकलने वाले कुख्यातों के चेहरों पर उडती हवाईयों को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उन्हें कक्ष के भीतर सीपी रेड्डी की ओर से अच्छी खासी झाप व फटकार मिली है.