भाई ईशवरी सिंघ, चरणसिंघ और बलजीत सिंघ का गुरुद्वारा में स्वागत
खालसा ग्रुप ने किया सत्कार

अमरावती/दि.22-धन धन श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पूरब पर विशेष कीर्तन दीवान समागम के लिए आए रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा, राजापेठ में भाई ईशवर सिंघ जी, (खंडवा वाले), भाई चरण सिंघ, भाई बलजीत सिंघ का खालसा ग्रुप की ओर से स्वागत व सत्कार किया गया. इस अवसर पर खालसा ग्रुप के अमरजोत सिंघ जग्गी, रवींद्र सिंघ सलूजा, गुरविंदर सिंघ बेदी, डॉ. निक्कू खालसा, गुरविंदर सिंघ नंदा, दिलीप सिंघ बग्गा, राजेन्द्र सिंघ सलूजा, प्रदीप चड्डा, रतनदीप सिंघ बग्गा, आशीष मोंगा, हरविंदर सिंघ राजपूत, गिरीश सिंघ सवाल, हरप्रीत सिंह गांधी, प्रीतपाल सिंघ मोंगा, अजिंदर सिंघ मोंगा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, दिनेश सचदेवा, हिमिंदर सिंघ पोपली, राज सिंघ छाबड़ा, हरेंद्रपाल सिंघ ओबेराइ, गुरप्रीत सिंघ नंदा, प्रवीन सिंघ मोंगा, सतवंत सिंघ मोंगा, सरबजीत सिंघ सलूजा, वकील सिंघ जयसिंघानिया उपस्थित थे.