भाई ने ही अपने सगे बडे भाई और भाभी को उतारा मौत के घाट
खेती के विवाद पर घटित हुआ दोहरा हत्याकांड

* मध्यप्रदेश के बुर्हानपुर जिले के रामाखेडा गांव की घटना
* खकनार पुलिस ने तीन दिनों में हत्याकांड की गुत्थी सुलझायी
* पति-पत्नी सहित पांच लोग गिरफ्तार
धारणी/दि.23 – मेलघाट के धारणी तहसील से सटकर स्थित मध्यप्रदेश के बुर्हानपुर जिले के रामाखेडा गांव में चार दिन पूर्व खेती के विवाद पर छोटे भाई ने सोची समझी साजिश के तहत अपने बडे भाई और भाभी की निर्मम हत्या कर दी. इस दोहरे हत्याकांड को आरोपी भाई ने अपने नाबालिग बेटे और उसके चार साथियों की सहायता से अंजाम दिया. लेकिन खकनार पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी तीन दिनों में सुलझाकर मृतक के आरोपी छोटे भाई और उसकी पत्नी सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक मृतकों के नाम रामाखेडा निवासी भंगडा चंदरसिंह सिसोदिया (50) और उसकी पत्नी जेमाबाई भंगडा सिसोदिया (45) है. जबकि आरोपियों के नाम रमेश चंदरसिंह सिसोदिया और उसकी पत्नी शाहबाई रमेश सिसोदिया तथा बेटे सहित तीन नाबालिगों का समावेश है. बताया जाता है कि, मृतक भंगडा सिसोदिया और उसके छोटे भाई रमेश सिसोदिया के बीच खेत जमीन को लेकर हमेशा विवाद होता था. इस विवाद के चलते जमीन हथियाने के लिए रमेश सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर साजिश रची. इसमें उसने अपने नाबालिग बेटे और बेटे के दोस्तों को शामिल किया. रमेश ने अपने बेटे और उसके दोस्तों को बडे भाई भंगडा सिसोदिया और उसकी पत्नी जेमाबाई की हत्या करने कह दिया. इसके मुताबिक सोची समझी साजिश के तहत भंगडा और उसकी पत्नी जेमाबाई की लाठी से पिटकर हत्या कर दी गई. 17 मई को खकनार पुलिस को जानकारी मिली कि, रामाखेडा गांव में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है. लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं है. जानकारी मिलते ही नेपा नगर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी निर्भयसिंह, खकनार के थानेदार अभिषेक जाधव अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंचे. सिसोदिया दम्पति के शव घर के प्रांगण में खून से सनी अवस्था में पडे हुए थे. यह सनसनीखेज हत्याकांड प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने भी घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश के मार्गदर्शन में मामले की जांच शुरु की गई. मृतक के बेटे दीपक सिसोदिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया. मिली गोपानीय जानकारी के आधार पर खकनार पुलिस ने मृतक के छोटे भाई रमेश उसकी पत्नी शाहबाई और नाबालिग बेटे को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब पता चला कि, दोनों भाईयों में खेती के विवाद पर झगडे हुआ करते थे और इस हत्याकांड को रमेश सिसोदिया और उसकी पत्नी शाहबाई ने अपने नाबालिग बेटे की सहायता से अंजाम दिया है. पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी रमेश सिसोदिया, उसकी पत्नी शाहबाई, नाबालिग बेटे और उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने हत्याकांड की कबूली दी है. उन्होंने बताया कि, 16 मई की रात इस घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना से रामखेडा गांव में खलबली मच गई है.