अमरावती

आंगनवाडी सेवका, सहायिका और आशा वर्कर्स के सम्मान में भाईदूज समारोह

विधायक बलवंत वानखडे कई वर्षों से कर रहे आयोजन

दर्यापुर/दि.23– दर्यापुर में आंगनवाडी सेविका, सहायिका और आशा वर्कर्स सम्मान में भाईदूज समारोह विगत 7 वर्षों से दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे द्वारा किया जा रहा है. इस बार भी यहां के शुभम मंगल कार्यालय में दर्यापुर और अचलपुर तहसील की सैकडों बहनों की उपस्थिति में भाईदूज समारोह संपन्न हुआ. दर्यापुर और अंजनगांव सुर्जी में स्वतंत्र भाईदूज समारोह आयोजित किया जाता है. विगत कुछ वर्षों से निरंतर समाज के सभी समूह तक कार्य करनेवाली आंगनवाडी सेविका, सहायिका और आशा वर्कर के कार्यों को देखते हुए सगे भाई की तरह विधायक बलवंत वानखडे ने भाईदूज मनाई. उन्होंने कहा कि, बहनों के साथ भाईदूज मनाना मेरा कर्तव्य है. तथा उनका आधार कायम रहने का आश्वासन विधायक वानखडे ने दिया.

भाईदूज समारोह में नितिन खंडेलवाल, पूर्व सभापति बालासाहेब हिंगणीकर, कृउबा समिति सभापति सुनील गावंडे, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव संजय बेलोकार, महिला व बालविकास अधिकारी घोडके, आतिष शिरभाते, ईश्वर बुंदिले, रामुसेठ मालपाणी, भारत आठवले, पूनम पनपालिया, जयश्री चव्हाण, डॉ.पठाण आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव नितेश वानखडे, राजेश्वर कोल्हे, राजूभाऊ नागे, कैलास शिरसाठ, पॉलेन्द्र ढोके, निलेश वानखडे, पंकज वानखडे, दादाराव इंगले, शिवा इंगले, प्रज्ञावंत उमक, अनिरुद्ध वानखडे, सचिन धुवे, मंगेश सावले, बुधभूषण गवई, विकास खंडारे, अनिकेत गवई, कपिल इंगोले, ऋषी शिंगाडे, तेजस नितनवरे, रितेश देशमुख, अक्षय इंगले, जगदीश कांबे, दीक्षांत पाटील, संतोष आठवले ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button