भाईजान, अम्मीजान, अब्बूजान साथ आते गये और कारवा बनता गया…
पद्मश्री शंकरबाबा का जनजागरण का अनोखा शायराना अंदाज
* पठाणपुरा में मतदाताओं को किया प्रोत्साहित
अमरावती/दि.25-मतदाता जनजागरूकता करने के लिए स्वीप के माध्यम से अंतिम पल तक विभिन्न उपक्रम लिए जा रहे है. बुधवार 24 अप्रैल को इसी श्रृंखला में जिलाधिकारी सौरभ कटियार की अध्यक्षता में तथा पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर की मुख्य उपस्थिति में और मनपा आयुक्त देवीदास पवार और स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. कैलास घोडके की मुख्य उपस्थिति में पठाणपुरा क्षेत्र में भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था. उल्लेखनिय यह है कि, इस रैली में अनेक मुस्लिम महिलाएं भी सहभागी हुई थी. इस अवसर पर पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर ने मैं कटियार साहब के साथ चला था जानिब- ए -मंजिल मगर भाईजान, अम्मीजान, अब्बूजान साथ आते गये और कारवा बनता गया……मतदाता जागरूकता के लिए इस अनोखे शायराना अंदाज को देखकर पठाणपुरा के नागरिकों ने तालियों की गूंज से स्वागत किया. इस अवसर पर सभी क्षेत्र वासियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. हम मतदान करेंगे, हम जरूर मतदान करेंगे, सबको मतदान करने के लिए बोलेंगे, यह विश्वास शंकरबाबा को दिलाया. इस अवसर पर जिलाधिकारी कटियार ने कहा कि, सभी को मतदान करना जरूरी है. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए और अपने भविष्य के लिए हर व्यक्ति ने मतदान करना ही चाहिए. इसलिए मतदान से कोई वंचित न रहें. मतदान सभी ने करने पर अमरावती में मतदान का प्रतिशत निश्चित बढेगा.
रैली दौरान पठाणपुरा के चौक चौराहे पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार, पद्मश्री शंकर बाबा पापलकर, डॉ. कैलास घोडके का स्वागत किया गया. यहां के अनेक दुकानदारों ने मतदान के दिन मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान करने प्रेरित करने का विश्वास शंकरबाबा पापलकर को दिया.