अमरावती

भैयासाहब पाटिल, क्षीरसागर का सत्कार

सरपास की सफल ट्रैकिंग

अमरावती/दि.24– अभिनंदन पेंढारी मित्र परिवार व्दारा जयवंत उर्फ भैयासाहब पाटिल और पूर्व इंजीनियर उल्लास क्षीरसागर का स्नेहील सत्कार किया गया. उसी प्रकार सरपास की फसल चढाई करने वाले अमरावती के 21 सदस्यीय दल के विक्की चौधरी, राम चुटलानी, उल्लास क्षीरसागर, समीक्षा भोंडे का सत्कार किया गया. मोती की माला, पुष्पगुच्छ, शाल व श्रीफल प्रदान की गई. दीपक हुंडीकर ने प्रस्तावना में सत्कार मूर्तियों के जीवन कार्यो की महत्ता विषद की. समीक्षा भोंडे ने लिव्हफीट की कार्यपद्धति की जानकारी दी. अपने पर्वतारोहण का अनुभव विषद किया. उन्होंने कहा कि 1300 मीटर उंचाई पर जाकर अंबा माता की जय और अंबानगरी का परचम लहराना ऐतिहासिक व रोमांचक रहा. भैयासाहब पाटिल ने सभी के सहकार्य से ही शिवाजी शिक्षा संस्था में उपाध्यक्ष बनना और वरिष्ठ विधिज्ञ के रुप में सम्मानित होना संभव हो सका, ऐसा कहा. संचालन अभिनंदन पेंढारी ने और आभार प्रदर्शन अजय गंधे ने किया. राजू चौधरी, राधेश्याम यादव, गिरीश कंधारी, अतुल कालबेंडे, गोयल जी, देशमुख, आशा अघम, अजिंक्य पेंढारी, अमृता पेंढारी, डेटाराम मनोजा, अजय कोलस्कर, नंदा सोनोणे, बाबूराव अंभोरे आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button