अमरावती

भैयासाहब ठाकुर को सामाजिक उपक्रम से अभिवादन

500 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

* राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, भजन प्रतियोगिता
अमरावती/दि.30– लोकनेता पूर्व विधायक स्व. भैयासाहब ठाकुर की जयंती अवसर पर विविध सामाजिक उपक्रम आयोजित कर उन्हें अभिवादन किया गया. भैयासाहब को अभिवादन करने के लिए बडे पैमाने पर जनसमूह उमडा था.
भैयासाहब ठाकुर की जयंती पर इस वर्ष भजन प्रतियोगिता, राज्यस्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस दौरान पूर्व पालकमंत्री विधायक एड. यशोमति ठाकुर, यशवर्धन, आकांक्षा व तिवसा पंचायत समिति के सभापति कल्पना दिवे ने भी रक्तदान किया. अमरावती जिला सामान्य अस्पताल की रक्तपेढी के डॉ. आशीष वाघमारे, डॉ. श्रीकांत झापर्डे, रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. अविनाश उकंडे, योगेश पानझाडे, मिलिंद तायडे, मनोज भाकरे, संगीता गायधने, रामप्रसाद ताटे, श्याम खंडारे, गजानन इंगले आदि ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने योगदान दिया.
भैयासाहब की जयंती के अवसर पर आयोजित भजन प्रतियोगिता में तिवसा तहसील के विविध भजन मंडल बडे पैमाने पर शामिल हुए थे. जिसमें पुरुष भजन मंडल के महर्षि वाल्मिकी भजन मंडल को पहला क्रमांक बिर्शी के आदर्श ग्राम भजन मंडल को दूसरा स्थान, शेंदोडा के भजन मंडल को तीसरा स्थान प्रदान किया गया. अन्य भजन मंडल को भी बक्षीस के पात्र चुने गये. अभिवादन कार्यक्रम के लिए जिला कांगे्रस अध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, विधाायक बलवंत वानखडे, बालासाहब हिंगवेकर, बबलू शेखावत, विलास इंगोले, प्रवीण देशमुख, हरीभाऊ मोहोड, तिवसा तहसील कांगे्रस अध्यक्ष सतीश परधी, भातकुली तहसील कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकांत बोंडे, मोर्शी तहसील कांगे्रस अध्यक्ष रमेश काले, सहित कांग्रेस के सैकडों कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.

* सिलाई मशीन व तिपहिया का वितरण
आत्महत्या ग्रस्त किसान के परिवार की महिलाओं को इस अवसर पर सिलाई मशीन वितरित की गई. साथ ही दिव्यांग बंधुओं को नि:शुल्क इलेक्ट्रीक तिपहिया का भी वितरण किया गया. रक्तदान शिविर में करीब 1 हजार रक्तदाताओं ने रक्तदान कर लोकनेता भैयासाहब को अनोखे ढंग से अभिवादन किया.

 

Related Articles

Back to top button