अमरावती/दि.24- रामदेवजी महाराज की प्रतिमाह दूज के दिन भजनसंध्या कार्यक्रम की परंपरा श्रीरामदेव बाबा महिला मंडल व्दारा शुरु है. इसी कडी में आषाढ शुक्ल दूज की शुभसंध्या में श्री रामदेवबाबा महिला मंडल व्दारा 20 जून को शाम 5.30 से 6.30 बजे तक भजनों के कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण भक्तिभाव से किया गया.
इस भजन संध्या कार्यक्रम में यजमान मंडल सदस्या प्रेरणा सादानी, मंजू हेडा थी. सभी सदस्यों व्दारा सर्वप्रथम श्री बाबा की पूजा-अर्चना के पश्चात भजनों की शुरुआत की गई. ‘घर में पधारों गजानंदजी मेरे घर में पधारो’ गणेशजी का भजन प्रस्तुत कर शुरुआत की गई. पश्चात नौकर रख लें, अरे रसिया ओ मनबसिया मैं कितनी दूर से आयी हूं, आयी हैं मेरी मैय्या सोलह श्रृंगार करके, लाल लंगोट थारे हाथों मैं, जैसे विविध भजन श्री बाबा के प्रस्तुत किए गये. सभी ने संध्या में होने वाली ज्योत आरती का लाभ एवं प्रसाद लिया. इस अवसर पर सावित्री लढ्ढा, कंचन चांडक, रश्मि जाखोटिया, सीमा जाजू, सुचिता भूतडा, कल्पना श्रोती, चंदा भूतडा, अर्चना बजाज, संतोष सारडा, अरुणा राठी, निशा जाजू, सुनीता सोनी, दीपक भैया गाढवे आदि उपस्थित थे.