अमरावती

मकर संक्रांति पर्व पर भजन-कीर्तन का हुआ आयोजन

संत कंवरराम धाम जवरवार, भानखेड रोड में

  • विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों सहित पतंगबाजी

अमरावती/दि.17 – अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की स्मृति में हर माह 13 तारीख के उपरांत आने वाले रविवार के दिन होने वाले भजन-कीर्तन व लंगर का आयोजन संत कंवरराम धाम जवरवार, भानखेड रोड, अमरावती में किया गया. कार्यक्रम का आरंभ संत साई जशनलाल साहिब की प्रमुख उपस्थिति में साई राजेशलाल साहिब व साई धीरजलाल जी ने संत कंवरराम साहिब की आरती गाई. संत साई राजेशलाल, वसंत केसवानी, साई धीरजलाल, संजय लालवानी, सतीश मंधानी और डॉ.रोमा बजाज ने भजन प्रस्तुत किये. संत साई जशनलाल साहिब ने संत कंवरराम साहिब के जीवन पर प्रकाश डाला.
संत कंवरराम धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के उपरांत ‘मकर संक्रांति की धूम व हल्दी-कुमकुम’ के कार्यक्रम का आयोजन सिंधी महिला सामज व्दारा अध्यक्षा डॉ.रेमा बजाज के मार्गदर्शन में किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता साई जशनलाल साहिब ने की. दुर्गा नवलानी, पार्षद पद्मजा कौंडण्य, अनिता राज, गीता झांबानी, लीलाराम कुकरेजा, अजय बत्रा, तुलसी सेतिया प्रमुखता से मंच पर मौजूद थे. इस समय मंजू आडवानी ने मकर संक्रांति का महत्व बताया. प्रस्तावना में डॉ.रोमा बजाज ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दरमियान सिंधि महिला समाज की ओर से वन मिनट, म्यूजिकल चेअर, कलर थेरेपी, एक्सरसाईज गेम्स, टूथ पिक गेम, थर्माकोल गेम जैसे मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने उषा हरवानी, अनिता गगलानी, नेहा धामेचा, आशा मखवानी, सरला कोटवानी, खुशी कुकरेजा, रीटा हरवानी, राजेश तलरेजा, जुमनदास बजाज, संजय कुमार गगलानी ने प्रयास किये.
संत कंवरराम सेवा संकल्प अमरावती की ओर से पतंगबाजी व अन्य खेलों व प्रतियोगिताओं का आयोजन गया था. सफलतार्थ सर्वश्री योगेश शादी, क्रितेश कोटवानी, शंकर जगवानी, दिलीप बजाज, विनोद कुकरेजा, हितेश गोडवानी, रिदम कुकरेजा ने प्रयास किये. आरती अरदास के उपरांत लंगर प्रसाद का वितरण हुआ. कार्यक्रम में आशा मंधाणी, दुर्गा नवलानी, मीना चंदा, घुंडियाल, संगीता तलरेजा, मोहिनी शर्मा, नैना शर्मा, राजेश्वरी छत्तानी, कांता मेघवानी, गीता गगलानी, अस्मा कुकरेजा, एश्वर्या जोधवानी, तान्या मेघवानी, गीता नवलानी, मीना मकवानी, गीता झांबानी, कोमल हेमराजानी, रेखा मेहता, दीपा मेहता, तुलसी तरडेजा, साधना मेहता, खुशी पारवानी, सुरेखा गगलानी, लाजवंती नाथानी, संतोष नाथानी, जिमी मेहता, जयप्रकाश मेहता, विनोद कुकरेजा, हश्मत भारानी, योगेश शादी, सुरेश भाटीया, शारदा मेहता, जूही वर्मा, किरण केवलरामानी, सीमा केवलरामानी, पूनम जोधवानी, श्वेता माखिजा, रुपा सोनी, माला हरवानी, सुरेशकुमार तरडेजा, रेखा खत्री, कुणाल खत्री, संजय गगलानी, लीलाराम कुकरेजा, दिनेश पिंजानी, मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मंजू आडवानी ने किया तथा आभार नेहा धामेचा ने माना. सभी महिलाओं को उपहार दिये गए.

Related Articles

Back to top button