अमरावती

आंगनवाडी सेविकाओं का २९ जनवरी को टाल भजन आंदोलन

पूर्व कृषि मंत्री डॉ. बोंडे को दिया आंदोलन में शमिल होने निमंत्रण

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १४ – २९ जनवरी को मुंबई के आजाद मैदान में आंगनवाडी सेविकाओं द्वारा अपनी विविध प्रलंबित मांगो को लेकर टाल भजन आंदोलन किया जाएगा. जिसमें आंगनवाडी सेविकाओं ने आंदोलन में शामिल होने हेतु पूर्व कृषि मंत्री तथा भाजपा किसान आघाडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे को निमंत्रण दिया. जिसमें पूर्व कृषि मंत्री डॉ. बोंडे के निवास स्थान पर उनसे मुलाकात कर उन्हें आंदोलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया.
संगठना के अध्यक्ष संजय मापले ने डॉ. बोंडे को उनके निवास स्थान पर आंगनवाडी सेविकाओं के द्वारा कोरोना काल में किए गए उल्लेखनीय कार्यो की जानकारी दी. कोरोना काल में आंगनवाडी सेविकाओं द्वारा किए गए कार्यो की डॉ. बोंडे ने प्रशंसा की, और उनका अभिनंदन किया. २९ जनवरी को मुंबई के आजाद मैदान पर होने वाले टाल भजन आंदोलन में उन्हें उपस्थित रहने का निमंत्रण दिया गया. इस समय जिप के पूर्व सदस्य गोपाल मालपे, अनिल मिश्रा उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button