अमरावती

भूमि अभिलेख कार्यालय में प्रहार का भजन

भुमापन कर नागरिकों को पीआर कार्ड देने की मांग

 अमरावती/दि.15– मौजे शेगांव, रहाटगांव तथा गाडगेनगर परिसर का भूमापन करने और नागरिकों को संपत्तिपत्रक यानी पीआर कार्ड मिलने हेतु प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा गत रोज जिला भूमि अधिक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय में भजन आंदोलन किया गया. जिसके चलते इस कार्यालय में अच्छा-खासा हंगामेवाला माहौल रहा.
भजन आंदोलन करनेवाले प्रहार कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि, इन तीनों परिसरों में वर्ष 2010 तथा वर्ष 2014 में भूमापन हुआ, जो गलत रहने के चलते रद्द कर दिया गया. इसके बाद सर्वे नंबर 6, 7, 8, 12 व 13 तथा मौजे शेगांव परिसर के अभिनव कालोनी, श्रीराम नगर, इंद्रप्रस्थ कालोनी, सम्मति कालोनी, पद्मसौरभ कालोनी, ओम शिवनिकेतन कालोनी, म्हाडा कालोनी, संगीता नगर, अयोध्या कालोनी, लांडगे नगर, सोनल कालोनी, करवा लेआउट, रत्नदीप कालोनी, तिरूपति कालोनी के साथ ही कई सर्वे नंबर का भूमापन बाकी है. जिसके लिए बार-बार पत्र भी दिया गया. परंतू ऐसे पत्रों की जिला भूमि अधिक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय द्वारा हमेशा ही अनदेखी की गई. यह आरोप लगाने के साथ ही प्रहार के संपर्क प्रमुख चंदू खेडकर ने बताया कि, तहसील कार्यालय ने जिस क्षेत्र को अकृषक किया था, उस क्षेत्र को गांव नमुना देना बंद करने के आदेश जारी किये थे. यद्यपि तहसील कार्यालय द्वारा फिलहाल गांव नमुना पंजीयन जारी रखने की मांग की गई, लेकिन किसी भी वक्त इसे बंद किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में सामान्य नागरिकों को इसकी वजह से तकलीफ हो सकती है. अत: भूमापन सनद वितरण व पीआर कार्ड तैयार करने की मांग इस आंदोलन के जरिये की गई.

Related Articles

Back to top button